स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम
Sunday 23 March 2014 02:17:58 PM
नई दिल्ली। राष्ट्रपति और भारतीय सशस्त्र सेनाओं के सर्वोच्च कमांडर प्रणब मुखर्जी ने राष्ट्रपति भवन में आयोजित एक भव्य समारोह में असाधारण वीरता, अदम्य साहस और ड्यूटी के प्रति सर्वोच्च समर्पण प्रदर्शित करने के लिए सशस्त्र सेना कार्मिकों को तीन कीर्ति चक्र और दस शौर्य चक्र प्रदान किए। इनमें से पांच सैनिकों को मरणोपरांत शौर्य चक्र से सम्मानित किया गया है। राष्ट्रपति ने सशस्त्र सेनाओं के वरिष्ठ अधिकारियों को असाधारण और विशिष्ट सेवा के लिए 15 परम विशिष्ट सेवा पदक, 2 उत्तम युद्ध सेवा पदक, 2 अति विशिष्ट सेवा पदक पर बार और 22 अति विशिष्ट सेवा पदक भी प्रदान किए।
परम विशिष्ट सेवा पदक आईसी-30723के लेफ्टिनेंट जनरल अशोक सिंह एवीएसएम एसएम वीएसएम इंफेंट्री, एयर मार्शल जसविंदर चौहान एवीएसएम वीएसएम (14079) फ्लाइंग (पायलट), एयर मार्शल प्रमोद कुमार राय एवीएसएम वीएम वीएसएम (14100) फ्लाइंग (पायलट), एयर मार्शल दलजीत सिंह एवीएसएम वीएम (14553) फ्लाइंग (पायलट), आईसी-30462एफ लेफ्टिनेंट जनरल अमरजीत सिंह चब्बेवाल एवीएसएम वाईएसएम, बख्तरबंद कोर, आईसी-27942ए लेफ्टिनेंट जनरल नरेंद्र बहादुर सिंह एवीएसएम वीएसएम, इलेक्ट्रोनिक्स एवं मैकेनिकल इंजीनियर्स कोर, आईसी-30683एन लेफ्टिनेंट जनरल रामेश्वर यादव एवीएसएम वीएसएम इंफेंट्री, आईसी-36269एल लेफ्टिनेंट जनरल अनिल सिंह नांदल यूवीएसएम एवीएसएम एसएम इंफेंट्री, आईसी-31327ए जनरल रणबीर सिंह एवीएसएम एसएम इंफेंट्री, आईसी-31341एम लेफ्टिनेंट जनरल संजीव आनंद एवीएसएम वीएसएम मैकेनाइज्ड इंफेंट्री, एमआर-04125पी लेफ्टिनेंट जनरल सुरेंदर सिंह पंवार एवीएसएम एसएम, सेना मेडिकल कोर, एमआर-03738एच लेफ्टिनेंट जनरल अजीत सिंह नरूला वीएसएम, सेना मेडिकल कोर, वाइस एडमिरल निरंजन कुमार नाडेला एवीएसएम वीएसएम (50445-वाई), वाइस एडमिरल प्रदीप कुमार चटर्जी एवीएसएम, एनएम (01701-आर), एयर मार्शल प्रियरंजन शर्मा, एवीएसएम, (13927) फ्लाइंग (पायलट) (सेवानिवृत्त) को प्रदान किया गया।
कीर्ति चक्र लेफ्टिनेंट कमांडर (अब कमांडर) अभिलाष टोमी (04988-के), आईसी-65454एफ मेजर महेश कुमार, सेना पदक, पंजाब रेजिमेंट/22वीं बटालियन राष्ट्रीय राइफल, विंग कमांडर डेरिल कास्टेलिनो (25107) फ्लाइंग (पायलट) (मरणोपरांत) प्रदान किया गया। उत्तम युद्ध सेवा पदक आईसी-31348 लेफ्टिनेंट जनरल राजन बख्शी, बख्तरबंद कोर/मुख्यालय 14 कोर, आईसी-31739एफ लेफ्टिनेंट जनरल चांगली आनंद कृष्ण एवीएसएम इंफेंट्री/मुख्यालय 4 कोर को प्रदान किया गया। अति विशिष्ट सेवा पदक पर बार आईसी-31705एन लेफ्टिनेंट जनरल संदीप सिंह एवीएसएम एसएम वीएसएम इंफेंट्री, आईसी-34350 लेफ्टिनेंट जनरल कमलजीत सिंह एवीएसएम, बख्तरबंद कोर को प्रदान किया गया। अति विशिष्ट सेवा पदक आईसी-30408एन लेफ्टिनेंट जनरल विजय कुमार नरूला एसएम, आर्टिलरी रेजिमेंट, आईसी-31014 लेफ्टिनेंट जनरल विजय कुमार सक्सेना वीएसएम, सेना वायु रक्षा, आईसी-31134ए लेफ्टिनेंट जनरल गौतम मूर्ति वीएसएम, आर्मी आर्डिनेंस कोर, आईसी-30709एक्स लेफ्टिनेंट जनरल आत्मानाथन वेंकटसुब्रमण्यम वीएसएम, इलेक्ट्रोनिक्स एवं मैकेनिकल इंजीनियरी कोर, आईसी-31420एफ लेफ्टिनेंट जनरल अशोक कुमार वीएसएम, बख्तरबंद कोर, आईसी-36527ए लेफ्टिनेंट जनरल राकेश चंद्र चड्ढा वीएसएम, बख्तरबंद कोर, आईसी-31736एन लेफ्टिनेंट जनरल राजीव भल्ला एसएम वीएसएम, इंफेंट्री, आईसी-34036एल लेफ्टिनेंट जनरल पेरूवेंबा रामचंद्रन कुमार वीएसएम, आर्टिलरी रेजिमेंट, वाइस एडमिरल सरोज कुमार झा एनएम (01866-आर), आईसी-35650एम मेजर जनरल बॉबी चैरियन मैथ्यू वीएसएम, इंफेंट्री, आईसी-35953एफ मेजर जनरल अवनीश लक्ष्मण चव्हाण एसएम वीएसएम, इंफेंट्री, आईसी-35962एच मेजर जनरल ललित कुमार पांडेय एसएम वीएसएम, इंफेंट्री, आईसी-38679ए मेजर जनरल अभयकृष्ण एसएम वीएसएम इंफेंट्री, एमआर-03910वाई मेजर जनरल अतुल कृष्ण शर्मा, सेना मेडिकल कोर, रियर एडमिरल प्रेम कुमार नैयर (01785-एफ), एडमिरल अरुण कुमार बहल वीएसएम (50693-के), एयर वाइस मार्शल हेमंत शर्मा वीएसएम (15941) एई (एल), एयर वाइस मार्शल पांडुरंग नारायण प्रधान (16403) फ्लाइंग (पायलट), एयर वाइस मार्शल राजीव दयाल माथुर वीएसएम (16772) फ्लाइंग (पायलट), एयर कोमोडोर राजेश इस्सर वीएम (16968) फ्लाइंग (पायलट), एयर कोमोडोर पंकज मोहन सिन्हा वीएसएम (17842) फ्लाइंग (पायलट), एयर कोमोडोर संजीव कपूर वीएम (18089) फ्लाइंग (पायलट) को प्रदान किया गया।
शौर्य चक्र 789953 एयर क्राफ्ट्मैन मुरली कन्नन, पर्यावरणीय सहायता सेवा सहायक (मरणोपरांत), भूतपूर्व जीएस-194534डब्ल्यू जूनियर इंजीनियर (सिविल) मनीष, सीमा सड़क संगठन (मरणोपरांत), एससी-00574एम मेजर मोहन चंद्र, सेना पदक, चौथी बटालियन कुमाऊं रेजिमेंट, आईसी 69324डब्ल्यू मेजर संजीव कुमार, बख्तरबंद कोर/39वीं बटालियन असम राइफल, फ्लाइट लेफ्टिनेंट के प्रवीण (30394) फ्लाइंग (पायलट) (मरणोपरांत), विंग कमांडर निखिल नायडू (23986) फ्लाइंग (पायलट), विंग कमांडर आदित्य प्रकाश सिंह (30172) फ्लाइंग (पायलट), 5457286एफ राइफलमैन रणबहादुर गुरुंग, 5/5वीं बटालियन गोरखा राइफल्स (फ्रंटियर फोर्स) (मरणोपरांत), आईसी-62853ए मेजर गौरव ठाकुर, द बिहार रेजिमेंट/24 राष्ट्रीय राइफल और आईसी-58543एक्स लेफ्टिनेंट कर्नल बिक्रमजीत सिंह, सशस्त्र कोर/16वीं लाइट कैवेलरी (मरणोपरांत) प्रदान किया गया।