स्वतंत्र आवाज़
word map

चुनाव से जुड़े माईक्रो आर्ब्जवर को गहन प्रशिक्षण

स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम

Sunday 23 March 2014 03:39:03 PM

बिजनौर। प्रभारी अधिकारी कार्मिक मुख्य विकास अधिकारी भवानी सिंह खंगारौत ने प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे माईक्रो आर्ब्जवर को निर्देश दिये हैं कि वे मास्टर ट्रेनर के महत्वपूर्ण प्रशिक्षण को ध्यानपूर्वक और गंभीरता के साथ ग्रहण करें और कोई भी शंका होने पर तत्काल ट्रेनर्स के माध्यम से मौके पर ही उसका समाधान सुनिश्चित करें, ताकि समय पर किसी भी प्रकार की कोई असुविधा पैदा न होने पाए। प्रभारी अधिकारी कार्मिक ने बिजनौर इंटर कॉलेज के सभागार में आयोजित माईक्रो आर्ब्जवर के प्रशिक्षण शिविर में उपस्थित अधिकारियों को ये निर्देश दिए।
उन्होंने कहा कि निर्वाचन में माईक्रो आब्जर्वर की बहुत ही महत्वपूर्ण भूमिका होती है, क्योंकि उन्हें भारत निर्वाचन आयोग के प्रेक्षक के दिशा निर्देशों में अपनी जिम्मेदारियों का निर्वहन करना होता है, इसलिए माईक्रो आब्जर्वर पूरी गंभीरता और संवेदनशीलता के साथ प्रशिक्षण ग्रहण करें। उन्होंने यह भी दोहराया कि लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2014 को पूरी तरह से निष्पक्ष, स्वतंत्र और शांतिपूर्वक संपन्न कराने के लिए जिला प्रशासन कटिबद्व है। माईक्रो आर्ब्जवर के प्रमुख व महत्वपूर्ण प्रेक्षक कार्यों की जानकारी देते हुए उन्होंने बताया कि इसमें निर्वाचन आयोग के स्तर से निर्गत निर्देशों का प्रेक्षक कार्य, मतदाताओं की पोलिंग स्टोशनों पर प्रवेश की व्यवस्था, मतदान की गोपनीयता का कड़ाई से पालन सुनिश्चित कराना, मतदाताओं की पहचान का सत्यापन, निर्वाचन अभिकर्ताओं के आचरण और उनकी शिकायतों के निस्तारण का कार्य आदि कार्य शामिल है। उन्होंने यह भी बताया कि निर्वाचन नामावली के ए/एस/डी (Absent/Shifted/Duplicate) मतदाताओं की पहचान व अपनायी गयी मतदान प्रक्रिया का कार्य भी उनके दायित्वों में शामिल है।
प्रभारी अधिकारी कार्मिक ने निर्देश दिये कि समस्त माईक्रो आर्ब्जवर मतदान के दिन पूरे मतदान के समय आंवटित सभी मतदान केंद्रों/बूथों पर लगातार भ्रमण करते रहेंगे ताकि सजग प्रेक्षण कार्य का निष्पादन सुनिश्चित किया जा सके। उन्होंने कहा कि मतदान के उपरांत माईक्रो आर्ब्जवर प्रेक्षक (निर्वाचन आयोग) को निर्धारित प्रारूप पर मतदान स्थलवार (बूथवार) सूचना अलग-अलग प्रस्तुत करेंगे। इस अवसर पर एआर को ऑपरेटिव, परियोजना अधिकारी नेडा राकेश कुमार पांडेय, सहायक श्रमायुक्त अनुपमा गौतम सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे।

हिन्दी या अंग्रेजी [भाषा बदलने के लिए प्रेस F12]