स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम
Thursday 27 March 2014 06:54:53 PM
भटिंडा। वायुसेना उप प्रमुख एयर मार्शल आरके शर्मा ने पंजाब में भटिंडा स्थित भिसियाना एयर फोर्स स्टेशन पर वायु क्षेत्र संरचना की आधुनिकीकरण संबंधी पायलट परियोजना का शुभारंभ किया। भारतीय वायुसेना की यह महत्वाकांक्षी परियोजना का हिस्सा है, जिसके तहत उड़न-पट्टियों का आधुनिकीकरण किया जाना है। इसके संबंध में 2500 करोड़ रुपए खर्च किए जाएंगे, जिसका लाभ भारतीय जल सेना और तट रक्षक बल को भी मिलेगा।
एयर मार्शल आरके शर्मा ने इस अवसर पर कहा कि इस संचरना के विकास से भारत की वायु शक्ति में इजाफा होगा। उन्होंने कहा कि इस संरचना को इस तरह तैयार किया जाएगा, जिसके तहत हर तरह के मौसम के दौरान हवाई जहाजों की परिचालन गतिविधियों में सुविधा हो जाएगी। उल्लेखनीय है कि भिसियाना एयर फोर्स स्टेशन पर इसे पायलट परियोजना के तौर पर शुरू किया जा रहा है। इसके बाद इस तरह की परियोजना अन्य स्टेशनों पर भी शुरू की जाएगी।