स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम
Saturday 29 March 2014 08:49:04 PM
नई दिल्ली। राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने आज यहां पोलियो मुक्त कॉनक्लेव 2014 को संबोधित किया। इसे रोटरी इंटरनेशनल ने आयोजित किया है। प्रणब मुखर्जी ने पूर्व केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री डॉ ए रामदास और वर्तमान मंत्री गुलाम नबी आजाद की सराहना करते हुए सम्मान स्वरूप मोमेंटो प्रदान किए। राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने इस अवसर पर देश को पोलियो से मुक्त बनाने के लिए सरकार सहित विविध एजेंसियों के प्रयासों की सराहना की।
राष्ट्रपति ने कहा कि यह महत्वपूर्ण और ऐतिहासिक उपलब्धि है। देश को पोलियो के वायरस से मुक्त कराने के लिए अभूतपूर्व कार्यक्रम केंद्र और राज्य सरकारों, रोटरी इंटरनेशनल, यूनिसेफ, विश्व स्वास्थ्य संगठन, सीडीसी और मिलिंडा एंड गेट्स फाउंडेशन जैसी राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय एजेंसियों के सहयोग से चलाया गया। गुलाम नबी आजाद ने कहा कि देश का पोलियो मुक्त होना ऐतिहासिक उपलब्धि है। उन्होंने इसका श्रेय नई पोलियो वैक्सीन को दिया, जो पहली बार स्वदेश में विकसित की गई। इस अवसर पर स्वास्थ्य सचिव लव वर्मा, डॉ हर्ष वर्धन, रोटरी इंटरनेशनल के अध्यनक्ष ग्रे हुआंग, रोटरी फांउडेशन के चेयरमैन डीके ली सहित अनेक जानी मानी हस्तियां मौजूद थीं।