स्वतंत्र आवाज़
word map

टीकों के प्राधिकरण पर भारत को बधाई

स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम

Saturday 12 January 2013 04:38:18 AM

नई दिल्ली। विश्‍व स्‍वास्‍थ्‍य संगठन ने टीकों की दवाईयों के राष्‍ट्रीय विनियामक प्राधिकरण के बारे में भारत की हाल ही की सफलता पर बधाई दी। उक्‍त संगठन के महानिदेशक डॉ मार्ग्रेट चान ने ब्रिक्‍स स्‍वास्‍थ्‍य मंत्रियों की बैठक के संदेश में भारत की हाल ही की सफलता पर केंद्रीय स्‍वास्‍थ्‍य एवं परिवार कल्‍याण मंत्री गुलाम नबी आज़ाद को बधाई दी। जेनेवा से बधाई देते हुए डॉ चान ने कहा कि विश्‍व स्‍वास्‍थ्‍य संगठन की अपेक्षाएं सख्‍त हैं तथा राष्‍ट्र विनियामक क्षमताओं का आकलन कठोर है।
ब्रिक्‍स देशों का अंतर्राष्‍ट्रीय स्‍वास्‍थ्‍य समुदाय में बेजोड़ तथा प्रेरणादायक स्‍थान है। यह देश स्‍वास्‍थ्‍य सुधार के लिए वैकल्पिक मॉडल प्रस्‍तुत करते हैं, जहां साझीदार लेने और देने वाले एवं शोषक और शोषित नहीं हैं, बल्कि सच्‍चे सहयात्री हैं। ब्रिक्‍स देशों ने भी वहीं समस्‍याएं भुगती हैं, जिन्‍हें आज विश्‍व के कई विकासशील देश भुगत रहे हैं अर्थात् बड़ी जनसंख्‍या के लिए बढ़ी हुई स्‍वास्‍थ्‍य आवश्‍यकताएं, उस पर घटता हुआ बजट तथा बढ़ती हुई लागतें। डॉ चान ने यह भी कहा कि ब्रिक्‍स देशों ने लगातार सफलताएं प्राप्‍त की हैं। ब्रिक्‍स देशों ने व्‍यापार करार हों या दवाईयों की कीमतें इनमें पूरी ईमानदारी बरती हैं।

हिन्दी या अंग्रेजी [भाषा बदलने के लिए प्रेस F12]