स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम
Saturday 12 January 2013 04:55:19 AM
नई दिल्ली। संघ लोक सेवा आयोग की 17.6.2012 को आयोजित सम्मिलित चिकित्सा सेवा परीक्षा, 2012 तथा दिनांक 29.10.2012 से 07.12.2012 तक आयोजित व्यक्तित्व परीक्षण के परिणामों के आधार पर रेलवे, भारतीय आयुध कारखाना, स्वास्थ्य सेवा, केंद्रीय सरकार स्वास्थ्य सेवा, दिल्ली नगर निगम तथा नई दिल्ली नगर पालिका परिषद में चिकित्सा पदों पर नियुक्ति के लिए अनुशंसित उम्मीदवारों की सूची जारी कर दी गई हैं। नियुक्ति के लिए अनुशंसित उम्मीदवारों की कुल संख्या 672 है, जिसमें सामान्य वर्ग के 250 (जिनमें शारीरिक रुप से विकलांग 14 उम्मीदवार शामिल हैं) अन्य पिछड़े वर्गों के 277 (जिनमें शारीरिक रुप से विकलांग 08 उम्मीदवार शामिल हैं), अनुसूचित जाति के 83 (जिनमें शारीरिक रुप से विकलांग 04 उम्मीदवार शामिल हैं) और अनुसूचित जन जाति के 62 उम्मीदवार शामिल हैं।
निम्न उम्मीदवारों की उम्मीदवारी अनंतिम है-
00153, 02151, 03925, 05708, 08110, 10668, 13186, 15890, 18972, 22040, 00220, 02221, 04041, 05784, 08230, 10769, 13282, 15911, 19236, 22165, 00282, 02239, 04068, 05786, 08234, 10794, 13532, 15964, 19324, 22175, 00402, 02259, 04128, 05799, 08282, 10917, 13593, 16042, 19362, 22177, 00450, 02289, 04151, 05813, 08419, 10991, 13839, 16183, 19434, 22214, 00499, 02323, 04263, 05860, 08435, 11041, 13991, 16290, 19452, 22325, 00586, 02387, 04291, 05984, 08698, 11095, 14083, 16325, 19489, 22746, 00638, 02400, 04341, 06122, 08742, 11134, 14165, 16336, 19509, 22749, 00680, 02557, 04379, 06156, 08913, 11257, 14216, 16354, 19697, 22986, 00684, 02576, 04386, 06301, 08993, 11384, 14227, 16452, 19893, 23048, 00701, 02656, 04392, 06384, 09039, 11421, 14351, 16489, 19916, 23078, 00798, 02662, 04460, 06473, 09053, 11702, 14653, 16495, 20115, 23102, 00898, 02737, 04463, 06474, 09155, 11703, 14735, 16611, 20377, 23281, 01313, 02743, 04490, 06575, 09221, 11970, 14778, 16688, 20501, 23412, 01340, 02922, 04501, 06587, 09361, 11994, 14862, 16868, 20611, 23473, 01415, 02935, 04603, 06699, 09470, 12003, 14986, 16896, 20757, 23605, 01454, 03010, 04695, 06733, 09502, 12059, 15002, 16933, 20767, 23687, 01532, 03037, 04826, 06840, 09564, 12132, 15007, 17126, 20882, 23865, 01571, 03090, 04864, 06959, 09608, 12183, 15049, 17267, 20896, 23900, 01614, 03233, 04870, 07053, 09688, 12188, 15060, 17296, 20991, 24971, 01616, 03260, 04928, 07124, 09732, 12284, 15149, 17740, 21230, 25921, 01623, 03262, 05042, 07269, 09798, 12397, 15157, 17814, 21312, 26111, 01673, 03357, 05073, 07441, 09871, 12403, 15223, 18018, 21495, 28028, 01683, 03401, 05131, 07503, 10131, 12543, 15339, 18194, 21596, 28494, 01960, 03443, 05249, 07673, 10148, 12699, 15415, 18305, 21675, 29282, 01973, 03473, 05423, 07801, 10303, 12763, 15612, 18578, 21781, 29443, 01986, 03495, 05483, 07864, 10442, 12981, 15666, 18672, 21794, 30100, 02069, 03550, 05535, 07965, 10563, 12990, 15748, 18746, 21805, 30241, 02115, 03732, 05565, 08002, 10629, 13120, 15754, 18857, 21881, 30892, 02117, 03752, 05669, 08057, 10639, 13136, 15766, 18867, 21996, 31369, 31387
विभिन्न पदों पर नियुक्तियां उपलब्ध रिक्तियों की संख्या के अनुसार और उम्मीदवारों के सभी निर्दिष्ट पात्रता शर्तों को पूरा करने के अध्यधीन की जाएंगी और सभी सत्यापन जहां उचित हो, संतोषप्रद तरीके से किए जा रहे हैं। सम्मिलित चिकित्सा सेवा परीक्षा, 2012 की नियम 13 तथा 14 के अनुसार आयोग 82 उम्मीदवारों की एक समेकित आरक्षित सूची तैयार कर रहा है, जिसमें सामान्य वर्ग के 41, अन्य पिछड़े वर्गों के 40 तथाअनुसूचित जाति का 01 उम्मीदवार शामिल है।
संघ लोक सेवा आयोग के परिसर में परीक्षा भवन के नजदीक एक ‘’सुविधा केंद्र’’ है। उम्मीदवार इस केंद्र से अपनी परीक्षा/भर्ती से संबंधित कोई भी जानकारी/स्पष्टीकरण कार्य दिवसों में पूर्वाहन 10 बजे से सायं 5 बजे तक स्वयं आकर अथवा दूरभाष संख्या 011-23385271, 011-23381125, तथा 011-23098543 से प्राप्त कर सकते हैं। परिणाम, संघ लोक सेवा आयोग की वेबसाइट http//www.upsc.gov.in पर भी उपलब्ध रहेगा। तथापि, वेबसाइट पर अंक परिणाम घोषणा की तारीख से 15 दिन के बाद उपलब्ध होने की संभावना है।
परीक्षा के अंक पत्रों की मुद्रित प्रतियां प्राप्त करने के इच्छुक उम्मीदवारों को ऐसा अनुरोध डाक टिकट लेगे स्वपता लिखे लिफाफे सहित आयोग के परिणाम के प्रकाशन की तारीख से तीस दिन की अवधि के अन्दर करना चाहिए। अधिक जानकारी केलिए कृपया अंग्रेजी विज्ञप्ति देखें।