स्वतंत्र आवाज़
word map

विवेकानंद जयंती के स्‍मृति समारोह शुरू

स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम

Saturday 12 January 2013 05:00:37 AM

नई दिल्ली। भारत सरकार कि घोषणा के अनुसार स्‍वामी विवेकानंद की 150वीं जयंती के अवसर पर स्‍मृति समारोह आज 12 जनवरी से शुरू हो गए। स्‍मृति समारोह के लिए नीतियों और दिशा-निर्देशों पर विचार करने तथा इस कार्यक्रम से संबंधित गतिविधियों के लिए समय-सीमा का निर्धारण करने के लिए प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह की अध्‍यक्षता में एक राष्‍ट्रीय समिति का गठन किया गया था।
इस समिति के निर्णयों को लागू करने के लिए वर्ष 2010 में तत्‍कालीन वित्‍त मंत्री प्रणब मुखर्जी की अध्‍यक्षता में एक राष्‍ट्रीय कार्यान्‍वयन समिति का गठन भी किया गया था। प्रणब मुखर्जी के राष्‍ट्रपति बनने के कारण अब रक्षा मंत्री एके एंटनी को इस समिति का अध्‍यक्ष नियुक्‍त किया गया है। एक वर्ष तक चलने वाले इस स्‍मृति समारोह का उद्घाटन शनिवार को राष्‍ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने राष्‍ट्रपति भवन के सभागार में किया। इस अवसर पर यूपीए अध्यक्ष सोनिया गांधी, रक्षा मंत्री और राष्‍ट्रीय कार्यान्वयन समिति के अध्‍यक्ष एके एंटनी, वित्‍त मंत्री पी चिदंबरम, संस्‍कृति मंत्री चंद्रेश कुमारी कटोच और स्‍वामी सुहिता नंद, महासचिव रामकृष्‍ण मिशन, बेल्‍लूर मठ और गणमान्‍य व्‍यक्ति उपस्थित थे।

हिन्दी या अंग्रेजी [भाषा बदलने के लिए प्रेस F12]