स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम
Sunday 13 January 2013 08:13:52 AM
बागेश्वर/उत्तराखंड। मुख्यमंत्री विजय बहुगुणा ने रविवार को पौराणिक, धार्मिक तथा ऐतिहासिक उत्तरायणी मेले का उद्घाटन करते हुए 15 करोड़ सात लाख उनसठ हजार रूपये के 13 कार्यो का लोकार्पण तथा शिलान्यास किया। मुख्यमंत्री ने इस मेले को राज्य स्तरीय मेला घोषित करने के साथ ही मेले की व्यवस्थाओं के लिए 10 लाख रुपये की आर्थिक सहायता दिए जाने एवं बागनाथ मंदिर परिसर में धर्मशाला निर्माण हेतु 15 लाख रूपये दिए जाने की घोषणा की। मुख्यमंत्री ने जनपद में आगामी सत्र से इंजीनियरिंग कालेज, बेस अस्पताल खोलने के अलावा जिला पंचायत/विकासखंड में सभागार, निर्माण हेतु धनराशि स्वीकृत करने, जनपद मुख्यालय में सर्किट हाउस खोलने, कपकोट में सिविल जज कोर्ट की स्थापना हेतु उच्च न्यायालय के न्यायाधीश को संस्तुति भेजने, कांडा में सिंचाई, जल संस्थान तथा लोनिवि के सब डिवीजन खोलने, काफलीगैर उप तहसील को पूर्ण तहसील का दर्जा दिए जाने, शामा को उप तहसील का दर्जा दिए जाने की घोषणा पर मुहर लगाई।
मुख्यमंत्री ने जिला न्यायालय में अधिवक्ताओं के बैठने हेतु चैंबर निर्माण की स्वीकृति प्रदान करने, देवलधार जूनियर हाईस्कूल को श्रीमती सरस्वती टम्टा के नाम किए जाने के अलावा बागेश्वर नगर एवं खरई पेयजल योजना के पुर्नगठन, जेठाई-बंगचूडी पेयजल योजना, पर्यटन स्थल कौसानी के लिए गोमती नदी पर हरद्वार छीना से लिफ्ट पेयजल योजना की स्वीकृति प्रदान करनेके साथ ही जनपद में बागेश्वर कपकोट मोटर मार्ग के देवलचैरा से कपकोट तक मोटरमार्ग के निर्माण, बागेश्वर-सातरतवे मोटर मार्ग के डामरीकरण, बागेश्वर-बेरीनाग मोटरमार्ग में सरयू नदी पर मोटरपुल निर्माण, कालापैर कापड़ी से थल-तेजम मोटर मार्ग एवं गोमती नदी में ग्राम खोली के गोपेश्वर मंदिर के समीप झूलापुल, तल्लाभीड़ा नदी में भराकांडे पर स्टील गार्डर पुल निर्माण की घोषणा की। जनपद में पर्याप्त मात्रा में खडिया, लीसा की उपलब्धता को देखते हुए इन पर आधारित उद्योगों की स्थापना के लिए उद्योग मंत्री से बातचीत करने का आश्वासन दिया। इसके अलावा मुख्यमंत्री ने राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय बागेश्वर में विधि संकाय, कपकोट, गरूड़ सहित अन्य महाविद्यालयों में विभिन्न विषयों के पाठ्यक्रम शुरू करने की मांगों पर शासन स्तर पर निर्णय लिए जाने का आश्वासन दिया।
मुख्यमंत्री ने बागेश्वर के नुमाईश खेत मैदान में ये घोषणाएं करते हुए कहा कि सरकार ने पिछडे़ एवं सीमांत जनपदों में सड़क, शिक्षा, स्वास्थ्य सुधार हेतु पचास करोड़ रूपये की पिछड़ा क्षेत्र विकास कोष की स्थापना की है, जिसमें अगले पांच वर्षो में पांच सौ करोड़ रूपये तक किए जाने का प्राविधान किया जाएगा। इस निधि से पिछडे़ क्षेत्रों के विकास हेतु विशेष धनराशि उपलब्ध कराई जाएगी, जो कि जिला योजना के अतिरिक्त होगी। उन्होंने कहा कि जनता की आकांक्षाएंबढ़ी हैं और जनता उन आकांक्षाओं को पूरा करने के लिए आए दिन आंदोलित रहती है, लेकिन बढ़ी हुई आकांक्षाओं को पूरा करने के लिए सरकार के पास सीमित साधन हैं तथा सरकार आय के साधनों को बढ़ाने के लिए निरंतर प्रयासरत है, जिससे कि विकास कार्यो में धन की कमी न रहे।
मुख्यमंत्री ने आंदोलनों को राजनीति का मुद्दा न बनाए जाने का आह्वान किया। उन्होंने महिलाओं एवं युवाओं को आंदोलन की राह पकड़ने के बजाय प्रदेश को विकास के पथ पर आगे बढ़ाने के लिए भावनात्मक रूप से मिलजुलकर कार्य करने की आवश्यकता पर बल दिया। मुख्यमंत्री ने कहा कि संस्थानों, चिकित्सालयों, काल सेंटरों में देर रात तक कार्यरत महिलाओं को संस्थानों के संचालकों को अब रात्रि में घर पहुंचाने के कडे़ निर्देश जारी कर दिए गए हैं। राज्य निर्माण में योगदान करने वाले राज्य आंदोलनकारियों को चिन्हित करने की शासन स्तर पर त्वरित कार्रवाई की जा रही है। बेरोज़गारों को बेरोज़गारी भत्ता दिए जाने के नियम में शिथिलता की जा रही है। मुख्यमंत्री ने कहा कि शासन की विभिन्न योजनाओं से जनपदवासियों को लाभांवित कराने के लिए जगह-जगह कैंप लगाने के निर्देश भी दिए गए हैं। हैलीपैड पर पहुंचने पर विधायक कपकोट ललित फस्र्वाण, विधायक बागेश्वर चंदनराम दास, जिला पंचायत अध्यक्ष विक्रम सिंह साही, नगर पालिका अध्यक्ष सुबोध लाल शाह, पूर्व कैबिनेट मंत्री रामप्रसाद टम्टा, जिलाधिकारी डॉ वी षणमुगम, कांग्रेस पदाधिकारियों ने मुख्यमंत्री का स्वागत किया। मुख्यमंत्री ने बागनाथ मंदिर के दर्शन किए और पूजा अर्चना की, विभिन्न विभागों, संस्थाओं की विकास प्रदर्शनी का उद्घाटन किया।
नुमाईश खेत मैदान में नगरपालिका अध्यक्ष सुबोधलाल शाह ने सरयू नदी में बनाए गए घाटों को पूर्ण कराने, बागेश्वर में नगर में सीवर लाईन की द्वितीय चरण में स्वीकृति दिए जाने, अध्यक्ष जिला पंचायत विक्रम सिंह शाही ने जिला पंचायत के सभागार में सभाकक्ष के लिए धन आवंटन किए जाने, ब्लाक प्रमुख राजेंद्र सिंह टंगडिया ने जनपद के विकास के लिए विभिन्न जनप्रतिनिधियों के विभिन्न मांग पत्रों पर मुख्यमंत्री से घोषणा किए जाने की मांग रखी। इस अवसर पर विवेकानंद इंटर कालेज की बालिकाओं ने स्वागत गान प्रस्तुत किया। कार्यक्रम का संचालन जयंत भाकुनी ने किया।