स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम
Tuesday 15 January 2013 08:18:59 AM
कैथल। सांसद नवीन जिंदल ने गन्ने की विभिन्न किस्मों की कीमतें 45 रुपये तक बढ़ाए जाने पर मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा का आभार जताया है। उन्होंने शांतिपूर्ण और अनुशासित ढंग से आंदोलन चलाने पर किसानों के प्रति भी आभार जताया। सांसद ने कहा कि 45 रुपये प्रति क्विंटल तक गन्ने का दाम बढ़ाया जाना हरियाणा सरकार का ऐतिहासिक कदम है। महंगाई से जूझ रहे गन्ना किसानों को इससे काफी राहत मिलेगी। उनके इस फैसले से प्रदेश के दो तिहाई हिस्से में बसे किसानों को फायदा होगा। करीब 15 दिन से चल रहे गन्ना किसानों के इस आंदोलन के कारण प्रदेश की चीनी मिलों को काफी नुकसान हुआ है। नवीन जिंदल ने गन्ना किसानों के शांतिपूर्ण और अनुशासित आंदोलन को शानदार लोकतांत्रिक मिसाल भी करार दिया।
किसानों के साथ भद्दा मजाक
उधर भारतीय किसान यूनियन के नेता पाला राम गौड़ ने सीवन में गन्ने के बढ़े मूल्य को किसानों के साथ भद्दा मजाक कहा है। उन्होंने कहा कि सरकार किसानों के साथ नाइंसाफी कर रही है। किसानों को उनकी फसलों का सही मूल्य नहीं दिया जा रहा है, यही हाल रहा तो आगे किसान गन्ना फसल ही पैदा नहीं करेंगे। गौड़ ने कहा कि सरकार ने गन्ने व गेहूं के समर्थन मूल्य में जो वृद्धि की है उससे किसानों को उनकी लागत भी वापिस नहीं मिल रही है, जब चीनी के दाम बहुत बढ़े हुए हैं, तो किसानों को उनकी फसल का उचित मूल्य क्यों नहीं मिलता है। उन्होंने सरकार से गन्ने का भाव यूपी की तर्ज पर देने की मांग की।