स्वतंत्र आवाज़
word map

रेलवे सुर‍क्षा समिति की सिफारिशों पर विचार

सुरक्षा निदेशालय के साथ हुई रेलवे बोर्ड की पूर्ण बैठक

रेल सुरक्षा में एक लाख करोड़ रूपए की आवश्‍यकता

स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम

Friday 6 June 2014 08:37:54 PM

indian rail

नई दिल्ली। रेलवे बोर्ड इस समय उच्‍च स्‍तरीय सुरक्षा समीक्षा समिति काकोड़कर समिति की सिफारिशों को स्‍वीकार करने एवं उनके क्रियान्‍वयन पर गंभीरता से विचार कर रहा है। इस मामले में सुरक्षा निदेशालय के साथ रेलवे बोर्ड की पूर्ण बैठक, इस हफ्ते 4 और 5 जून को हुई और अब अगली बैठक सोमवार 9 जून को है। माना जा रहा है कि इन सिफारिशों की विस्‍तृत जांच इस माह में पूरी कर ली जाएगी।
रेल मंत्रालय ने तकनीकी एवं अन्‍य उच्‍च तकनीकी क्षेत्रों के विशेषज्ञों को लेकर एक उच्‍च स्‍तरीय सुरक्षा समिति का गठन किया था, जिसका अध्‍यक्ष परमाणु ऊर्जा आयोग के पूर्व प्रमुख डॉ अनिल काकोड़कर और डॉ ई श्रीधरन को समिति का सलाहकार बनाया गया था। समिति ने अपनी रिपोर्ट 2013 में सौंपी थी और रेल सुरक्षा में सुधार संबंधी विभिन्‍न अनुशंसाएं की थीं। रेल सुरक्षा के क्षेत्र में अगले पांच वर्षों में सुरक्षा क्षेत्र पर एक लाख करोड़ रूपए की आवश्‍यकता पड़ेगी।
समिति ने कुल 106 सिफारिशें की हैं और रेलवे बोर्ड इन सभी पर विचार कर रहा है। इनमें सामान्‍य सुरक्षा मानक, संचालन ढांचा, कार्यकारी स्‍तर पर सशक्तिकरण, सुरक्षा के क्षेत्र से महत्‍वपूर्ण वर्ग में रिक्तियों, सुरक्षा मानकों की कमी, भारतीय रेल में मानव संसाधन को प्रशिक्षित करने और भारतीय रेल में सुरक्षा ढांचे से जुड़ी सिफारिशें शामिल हैं। 

हिन्दी या अंग्रेजी [भाषा बदलने के लिए प्रेस F12]