स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम
Saturday 7 June 2014 04:40:59 PM
नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने माउंट ऐवरेस्ट को फतेह करने वाले दो किशोरों को अपना आशीर्वाद दिया। पूर्णा मालावथ ने 13 वर्ष 11 माह की सबसे कम आयु में 25 मई 2014 को विश्व के सबसे ऊंचे पर्वत शिखर को फतेह करने का रिकार्ड कायम किया है। पूर्णा मालावथ, तेलंगाना के निज़ामाबाद के सोशल वेलफेयर आवासीय विद्यालय की छात्रा है। इसी दिन एक और किशोर आनंद कुमार भी ऐवरेस्ट पर्वत के शिखर पर पहुंचे। प्रधानमंत्री दोनों से मिले और उनके साहसिक अभियान की प्रशंसा की।
आनंद कुमार भी तेलंगाना के खम्माम में सोशल वेलफेयर विद्यालय में पढ़ते हैं। आनंद के पिता साईकिल की दुकान पर मकैनिक का काम करते हैं। दोनों किशोरों को तेनजिंग नोर्गे पुरस्कार विजेता शेखर बाबू ने प्रशिक्षण दिया है, जो ऐवरेस्ट पर्वत सहित कई पर्वतों के शिखर फतेह कर चुके हैं। प्रधानमंत्री ने दोनों किशोरों को बधाई दी और साथ ही इसके लिए उनकी प्रशंसा की कि उन्होंने बहुत छोटी आयु में बहुत बड़ी उपलब्धि प्राप्त की है। ध्यान रहे कि नरेंद्र मोदी भी अपने हिमालय पर्वत पर अपने प्रवास के दौरान ऐवरेस्ट के करीब लगभग तेईस हजार फिट की ऊंचाई तक जा चुके हैं। हिमालय पर्वत से उनका भी बड़ा अनुराग है।