स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम
Tuesday 10 June 2014 04:32:34 PM
नई दिल्ली। भारतीय रेल ने मूल आधार पर 1 अप्रैल 2014 से 31 मई 2014 के दौरान पिछले वर्ष की इसी अवधि की तुलना में 8.14 प्रतिशत की व़ृद्धि दर्ज करते हुए कुल 24272.45 करोड़ रुपए का राजस्व अर्जित किया, जो पिछले वर्ष इसी दौरान 22445.29 करोड़ रुपये था। एक अप्रैल 2014 से 31 मई 2014 के दौरान माल की ढुलाई से पिछले वर्ष की तुलना में 5.76 प्रतिशत की व़ृद्धि दर्ज करते हुए 16563.57 करोड़ रुपये अर्जित किये गये थे, जबकि माल ढुलाई से 1 अप्रैल 2013 से 31 मई 2013 के दौरान 15661.15 करोड़ रुपये अर्जित किये गये थे।
एक अप्रैल 2014 से 31 मई 2014 के दौरान यात्री भाड़ा से पिछले वर्ष की इसी अवधि की तुलना में 15.34 प्रतिशत की व़ृद्धि दर्ज करते हुए 6693.47 करोड़ रुपये का राजस्व अर्जित किया गया, जबकि पिछले वर्ष इसी दौरान यह 5803 करोड़ रुपये था। अप्रैल 2013 से मई 2014 के दौरान अन्य जरियों से पिछले वर्ष की इसी अवधि की तुलना में 2.76 प्रतिशत की व़ृद्धि दर्ज करते हुए लगभग 675.33 करोड़ रुपये का राजस्व अर्जित किया गया। पिछले वर्ष इसी दौरान यह 657.17 करोड़ रुपये था।
एक अप्रैल 2014 से 31 मई 2014 के दौरान लगभग कुल 1377.82 मिलियन यात्रियों ने टिकट बुक करवाए। पिछले साल इसी दौरान 1396.03 मिलियन यात्रियों ने टिकट बुक कराए थे। उपनगरीय और गैर-उपनगरीय क्षेत्रों में अप्रैल 2014 से मई 2014 के दौरान 709 मिलियन और 668.41 मिलियन यात्रियों ने रेल टिकटें बुक कराईं, जबकि पिछले वर्ष इसी दौरान इस क्षेत्र में 726.10 मिलियन और 669.93 मिलियन यात्रियों ने टिकट बुक कराए थे।