स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम
Friday 18 January 2013 07:51:03 AM
कैथल। अग्रवाल वैश्य समाज के प्रदेश अध्यक्ष अशोक बुवानीवाला ने कहा है कि वैश्य समाज की अनदेखी अब सहन नहीं की जाएगी और समाज अपने राजनीतिक हक याचना से नहीं बल्कि लड़कर लेने के लिए तैयार है। वे यहां वैश्य जागृति सम्मेलन में समाज के लोगों को संबोधित कर रहे थे। खचाखच भरी अग्रवाल धर्मशाला में आयोजित इस वैश्य जागृति सम्मेलन में अशोक बुवानीवाला ने कहा कि मिशन 2014 के लिए समाज ने 15 विधानसभा सीटों पर जीत हासिल करने का लक्ष्य रखा है और अगर हम इसे पूरा करने में सफल रहे तो अगली सरकार का नेतृत्व वैश्य समाज का व्यक्ति करेगा।
उन्होंने समाज के लोगों का आह्वान किया कि वे अपना वोट बनवाएं और जब भी मतदान हो तो इसका प्रयोग करें। उन्होंने कहा कि कुरुक्षेत्र लोकसभा के अंतर्गत थानेसर और कैथल विधानसभा क्षेत्रों पर हमारा वर्चस्व रहा है, लेकिन पिछली दो योजनाओं से वहां पर हमारा अधिपत्य अगर टूटा है, तो वह हमारे लोगों की कमी के कारण टूटा है। अशोक बुवानीवाला ने कहा कि दो सीटों पर लड़ाई सभी 9 विधानसभा क्षेत्रों के समाज के लोग मिलकर लड़ें और बाकी सात सीटों पर भी यह दर्शा दें कि हम कमजोर नहीं हैं तथा यहां भी जीत और हार का फैसला हम लोग ही करेंगे।
अशोक बुवानीवाला ने कहा कि जब तक समाज के लोग राजनीति में सक्रिय भागीदारी सुनिश्चित नहीं करेंगे, तब तक समाज आगे नहीं बढ़ पाएगा, आज वैश्य समाज के लोगों को अपनी मांगों के लिए याचक बनना पड़ रहा है, इस स्थिति को केवल राजनीतिक चेतना के जरिए ही बदला जा सकता है। उन्होंने कहा कि समाज के नेताओं, अधिकारियों, कर्मचारियों को प्रताड़ित करने का काम तभी रूकेगा, जब समाज के लोग राजनीतिक रूप से मजबूत होंगे। उन्होंने कहा कि राजनीतिक षडयंत्रों को अब हमें पहचानकर आगे बढ़ना होगा और इनका मुंहतोड़ जवाब देना होगा, तभी समाज आगे बढ़ पाएगा।
इस अवसर पर कांग्रेस के एआईसीसी सदस्य सुरेश गुप्ता ने कहा कि 1996 से अब तक समाज के लोगों की अनदेखी हो रही है, जब हम लोग राजनीतिक लोगों के पास अधिकार मांगने जाते हैं, तो वहां पर कहा जाता है कि अमुक सीट पर आपके 30 हजार वोट हैं, लेकिन ये काम करेंगे 15 हजार वोट का, अब समाज को यह बात ग़लत साबित करनी होगी और इस बात का संदेश देना होगा कि जहां पर हमारे 30 हजार वोट हैं, वहां पर 40 हजार वोट वैश्य समाज डलवाने का काम करेगा। उन्होंने कहा कि हर लोकसभा क्षेत्र में व्यापारी समुदाय के 1 से 5 लाख वोट हैं, हमारी ताकत के बिना कोई राजनीतिक नेता या दल चुनाव नहीं जीत सकता, पिछले कुछ समय में राजनीतिक परीसीमन से दशा बदली है, अगर हमने इस तरफ ध्यान नहीं दिया तो आने वाली पीढ़ियां माफ नहीं करेंगी।
अग्रवाल वैश्य समाज के लोकसभा अध्यक्ष प्रदीप सिंगला ने अतिथियों का स्वागत किया और स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। इस अवसर पर अग्रवाल वैश्य समाज के कार्यकारी प्रधान रामनिवास गर्ग, उपप्रधान सुरेश गर्ग, विनोद सिंगला, राजेश सिंगला कुरुक्षेत्र, महिला प्रधान सुशीला सर्राफ, वरिष्ठ नेता प्रदीप सिंगला, पदम गुप्ता, सुशील सिंगला, निशी गुप्ता, रूचि एडवोकेट, ईश्वर गोयल, पुनीत गर्ग, विजय भूषण अग्रवाल, कीमत गोयल, विकास गर्ग, देवेंद्र बंसल, हुकुम बंसल, हरिओम अग्रवाल, रोशनलाल गर्ग, नवीन गर्ग भट्टे वाले, प्रेम चंद्र गर्ग भट्टे वाले, डॉ आरडी बंसल, सोमप्रकाश मंगला, जनकराज सिंगला, देवेंद्र जिंदल, अशोक मित्तल, वेद प्रकाश गर्ग, अजय बंसल, सुशील बंसल, रितेश जिंदल, डॉ बीडीबिंदलिश, राजेश बंसल, दुर्गादत्त गोयल मौजूद थे।