स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम
Tuesday 11 November 2014 05:28:27 PM
तेलअवीव। लांग रेंज सर्फेस टू एयर मिसाइल (एलआरएसएएम) का उड़ान लक्ष्य भेदने के लिए इस्राइल की एक रेंज में सफलता पूर्वक उड़ान परीक्षण किया गया। इस्राइल एयरोस्पेस इंडस्ट्रीज (आईएआई) इस्राइल ने डीआरडीओ के वैज्ञानिकों और भारतीय सशस्त्र सेनाओं के अधिकारियों की उपस्थिति में यह परीक्षण किया। एलआरएसएएम प्रणाली का विकास डीआरडीओ और आईएआई इस्राइल ने संयुक्त रूप से किया है।
रडार, संचार लांच प्रणालियों और मिसाइल प्रणाली सहित इस मिसाइल की सभी प्रणालियों ने उम्मीद के अनुसार कार्य करके लक्ष्य को सीधा भेद कर नष्ट किया है। प्रणाली का विकास इस्राइल रक्षा बलों और भारतीय सशस्त्र सेनाओं ने किया है। रक्षा मंत्री के वैज्ञानिक सलाहकार डॉ अविनाश चंद्र ने आईएआई के अध्यक्ष जोसफ वेस और इस्राइल रक्षा बलों के अन्य वरिष्ठ अधिकारियों के साथ इस परीक्षण को देखा है। उन्होंने इस घटना को उन्नत अस्त्र प्रणालियों का विकास करने में दोनों देशों के मध्य सहयोग की दिशा में मील का पत्थर बताया है।