स्वतंत्र आवाज़
word map

इंस्टाग्राम पर भी प्रधानमंत्री के मित्र बनिए!

डिजिटल मीडिया को सतत प्रोत्साहन दे रहे हैं प्रधानमंत्री

इंस्टाग्राम पर प्रधानमंत्री की पहली फोटो भी शेयर हुई

स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम

Wednesday 12 November 2014 04:48:57 AM

prime minister narendra modi on instagram

नई दिल्ली। सोशल नेटवर्किंग साइट इंस्टाग्राम पर भी अब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से आपकी मित्रता हो सकती है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने शुभचिंतकों के साथ लगातार संपर्क बनाए रखने की दिशा में और एक कदम आगे बढ़ाते हुए 12 नवंबर को सोशल नेटवर्किंग साइट इंस्टाग्राम पर अपना अकाउंट बनाया। ने पई ताव म्यांमार में 25वें आसियान सम्मलेन से उन्होंने इंस्टाग्राम पर अपनी पहली फोटो भी शेयर की है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी फेसबुक, ट्विटर, गूगल प्लस जैसी विभिन्न सोशल नेटवर्किंग साइट्स के जरिए भी एक विशाल जनसमूह के साथ जुड़े हुए हैं।
नरेंद्र मोदी के टवीट् और फेसबुक पर डाले जाने वाले पोस्ट समेत सोशल मीडिया का पूरा मंच उनके फोलोवर्स और दुनियाभर में फैले समर्थकों के लिए काफी उपयोगी साबित हुआ है। इसके साथ ही प्रधानमंत्री स्टंबलअपॉन, पिंटरेस्ट, टंबलर और लिंकडिन जैसी विभिन्न सोशल साइट्स पर भी लगातार सक्रिय रहते हैं, वह अकसर फ्लिकर पर भी फोटो शेयर करते हैं। प्रधानमंत्री लगातार डिजिटल मीडिया के इस्तेमाल को प्रोत्साहन दे रहे हैं। अपनी सरकार के कार्यों व सरकार की योजनाओं को लोगों को बताने और उसके अभियानों में जन भागीदारी बढ़ाने के उद्देश्य से वे सोशल मीडिया का इस्तेमाल कर रहे हैं। उदाहरण के तौर पर सोशल मीडिया के जरिए स्वच्छ भारत अभियान में लोगों को प्रोत्साहित किया जा रहा है। सीधे जनता के साथ संवाद स्थापित करने के लिए सोशल मीडिया उनका काफी मददगार साबित हो रहा है। 

हिन्दी या अंग्रेजी [भाषा बदलने के लिए प्रेस F12]