स्वतंत्र आवाज़
word map

जापान के राष्‍ट्रीय दिवस पर शुभकामनाएं

राष्‍ट्रपति व प्रधानमंत्री ने जापान के सम्राट को दी बधाई

भारत जापान सांस्‍कृतिक संपर्कों से रिश्‍ते और मजबूत

स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम

Tuesday 23 December 2014 02:46:54 AM

india-japan flag

नई दिल्ली। राष्‍ट्रपति प्रणब मुखर्जी और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जापान के राष्‍ट्रीय दिवस 23 दिसंबर 2014 पर जापान के सम्राट अकिहितो और वहां की जनता को शुभकामनाएं एवं बधाई दी है। जापान के सम्राट अकिहितो को भेजे संदेश में राष्‍ट्रपति ने कहा कि उन्हें भारत सरकार भारत की जनता और अपनी ओर से सम्राट के जन्‍म दिवस तथा जापान के राष्‍ट्रीय दिवस के अवसर पर शुभकामनाएं तथा बधाई देते हुए अत्‍यंत खुशी हो रही है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने संदेश में कहा कि जापान के सम्राट अकिहितो को उनके जन्‍मदिन की बधाई, मैं उनके अच्‍छे स्‍वास्थ्य की कामना करता हूं और आशा करता हूं कि वे जापान और दुनिया के लोगों को प्रेरित करते रहेंगे।
राष्ट्रपति ने कहा कि भारत और जापान के बीच परंपरागत मैत्रीपूर्ण संबंध तथा लोगों के बीच सदैव सद्भाव रहा है। हमारे दोनों देशों के बीच नियमित उच्‍च स्‍तर के आदान-प्रदान से द्विपक्षीय सहयोग की संभावनाएं बढ़ी हैं, इसके साथ ही साथ हमारी सभ्‍यता तथा सांस्‍कृतिक संपर्कों से रिश्‍ते और मजबूत हुए हैं। उन्होंने कहा कि हमारे द्विपक्षीय संबंध लोकतांत्रिक मूल्‍यों, आजादी, कानून का शासन तथा शांति के प्रति प्रतिबद्धता के आधार पर बने हुए हैं, इस अवसर पर मैं सम्राट के स्‍वास्‍थ्‍य एवं कल्‍याण तथा जापान के लोगों की सतत प्रगति तथा समृद्धि की शुभकामनाएं देता हूं।

हिन्दी या अंग्रेजी [भाषा बदलने के लिए प्रेस F12]