स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम
Thursday 1 January 2015 03:45:26 AM
बीजिंग। चीन में शंघाई में नदी के पास मशहूर बुंद पर्यटन स्थल पर भगदड़ मचने से कम से कम 40 लोगों की मौत हो गई और 50 घायल हो गए। सरकारी सीसीटीवी ने पुलिस के हवाले से बताया कि भगदड़ स्थानीय समयानुसार रात को लगभग 11 बजकर 35 मिनट पर मची, जब लोग नदी के किनारे बुंद इलाके में एक लाइव शो को देखने के लिए दौड़े। घटना नववर्ष की पूर्व संध्या की है और हाल के वर्षों की चीन की सबसे भयानक घटना बताई जा रही है। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि बड़ी संख्या में लोग तंग सीढ़ियों पर ऊपर की ओर दौड़ पड़े, जबकि पहले से जो लोग वहां मौजूद थे, वे इन सीढ़ियों से नीचे की ओर आ रहे थे। इसी अफरा-तफरी में कई लोग एक दूसरे के ऊपर गिर गए, जिससे बड़ी संख्या में लोग हताहत हो गए।
डॉक्टरों के हवाले से कहा गया है कि अधिकतर घायलों को फ्रैक्चर हुआ है और इनमें से कई की हालत गंभीर बताई जाती है। इस आयोजन में अधिकतर छात्र शामिल बताए जाते हैं। बताते हैं कि पुलिस ने पहले सुरक्षा कारणों के चलते बुंद इलाके में यह लाइव शो यह बात ध्यान में रखते हुए रद्द कर दिया था कि पिछले साल ऐसे समारोह में तीन लाख से ज्यादा लोग इकट्ठे हो गए थे। इसके बजाय, एक छोटी सी इमारत में इसके आयोजन करने की अनुमति दे दी गई थी। बहुत से लोगों को इस शो के रद्द किए जाने की जानकारी नहीं थी और वे वहां पहुंच गए थे। इससे पहले सरकारी समाचार एजेंसी शिन्हुआ ने प्रत्यक्षदर्शियों के हवाले से बताया था कि भगदड़ तब मची थी, जब ‘डॉलर बिल’ जैसे दिखने वाले कूपन बुंद के पास बनी इमारत की तीसरी मंजिल की खिड़की से नीचे फेंके जा रहे थे और नदी के किनारे खड़े लोग कूपन हासिल करने के लिए दौड़ पड़े।
चीनी राष्ट्रपति शी चिनफिंग ने इस घटना की तत्काल जांच के आदेश दिए हैं और प्राथमिकता देकर घायलों के इलाज के लिए कहा है। उन्होंने एक संदेश में कहा कि जश्न समारोहों के दौरान इस तरह की घटनाओं को रोका जाना चाहिए। चीनी प्रधानमंत्री ली क्विंग ने कहा कि सार्वजनिक स्थलों की सुरक्षा को खासतौर पर छुट्टियों के दौरान सुनिश्चित किया जाना चाहिए। ली क्विंग ने कहा कि चोटों के कारण होने वाली मौतों की संख्या में कमी लाने के लिए हर संभव प्रयास किया जाए, और रिश्तेदार धीरज रखें। टेलीविजन फुटेज में दिखाया गया है कि सांस लेने की कोशिश कर रहीं कई बेहद घबराई और कई अर्द्ध बेहोश महिलाओं की पुलिस और रिश्तेदार मदद कर रहे हैं।