स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम
Wednesday 23 January 2013 07:08:49 AM
पंचकूला। जिस तरह से कांग्रेस ने सीबीआई को मोहरा बनाकर चौधरी ओम प्रकाश चौटाला और अजय चौटाला को जेबीटी शिक्षक भर्ती मामले में फंसवाया है, वह न केवल लोकतंत्र पर एक धब्बा है, अपितु महात्मा गांधी और पंडित नेहरू के नामों के सहारे राजनीति करने वाली पार्टी के लिए एक शर्म की बात है, यह कांग्रेसी नेताओं और रॉबर्ट बाड्रा के हरियाणा में बडे़ पैमाने पर किए गए जमीन घोटालों पर पर्दा डालने का प्रयास है। चौटाला की गिरफ्तारी के बाद पंचकूला में पत्रकारों से बातचीत करते हुए इनेलो जिला अध्यक्ष शहरी मनोज अग्रवाल ने यह आरोप लगाए।
मनोज अग्रवाल ने कहा कि कुछ महीने पहले रॉबर्ट बाड्रा के गुड़गांव, फरीदाबाद समेत एनसीआर में जमीन घोटालों का पर्दाफाश होने के बाद जैसे ही चौधरी ओम प्रकाश चौटाला ने इसकी परतें खोलनी शुरू कीं तो कांग्रेस ने उनकी आवाज़ को दबाने के लिए और बाड्रा का बचाव करने के लिए सीबीआई पर दवाब डालकर इनेलो नेताओं को झूठे मुकदमें में फंसवा दिया, आज कांग्रेस राज में सरेआम भ्रष्टाचार और गुंडागर्दी फैली हुई है, सरकारी नौकरियां सरेआम नीलाम हो रही है, जनता त्राहिमाम कर रही है।
उन्होंने कहा कि लेकिन, इनेलो कार्यकर्ता ऐसी नीचता पूर्ण चालों से डरने वाले नहीं हैं। इनेलो पार्टी के कार्यकर्ता पहले से अधिक जोश के साथ कांग्रेसी मंत्रियों और नेताओं की पोल खोलते रहेंगे, कांग्रेस की दमनकारी नीतियों का डट कर मुकाबला करेंगे और हरियाणा प्रदेश की जनता के हितों की लड़ाई अभय सिंह चौटाला के नेतृत्व में लड़ते रहेंगे। इस अवसर पर शहरी प्रधान इंद्रजीत सिंह बड़ैच, नरेंद्र भल्ला, उमेद ढुल, अमर सिंह सैनी तथा जिला व्यापार सैल प्रधान हरबंस सिंगला, बुद्धिजीवी प्रकोष्ठ के जिला प्रधान प्रदीप कौशल, अमजीत सरपंच सहित इनेलो के कई वरिष्ठ कार्यकर्ता मौजूद थे।