स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम
Tuesday 6 January 2015 12:05:11 AM
नई दिल्ली। राज्यसभा सांसद तरुण विजय ने पर्यटन राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) संस्कृति और नागरिक उड्डयन मंत्री डॉ महेश शर्मा से भेंटकर तमिल कवि व दार्शनिक थीरूवल्लुवर की कन्याकुमारी स्थित प्रतिमा को एक पुल के माध्यम से मुख्य हिस्से से जोड़ने का आग्रह किया है। तरुण विजय ने उनको दिए एक ज्ञापन में कहा है कि थीरूवल्लुवर भारत की संस्कृति, दर्शन व सभ्यता के प्रतीक हैं और लाखों की संख्या में पर्यटकों को इस भव्य प्रतिमा तक पहुंचने के लिए अशांत समुद्री मार्ग से होकर गुजरना पड़ता है। उन्होंने कहा कि यहां पुल का निर्माण भारत की संस्कृति और विशेषकर महान तमिल समाज के लिए महत्वपूर्ण योगदान होगा। तरुण विजय ने पर्यटन मंत्री को 11 जनवरी 2015 को महान संत थीरूवल्लुवर की प्रतिमा पर श्रद्धांजलि अर्पित करने के लिए आमंत्रित किया और साथ ही थीरूवल्लुवर थीरू प्यन्नम में हिस्सा लेने का भी आग्रह किया। इस बैठक में संस्कृति सचिव रवींद्र सिंह व पर्यटन सचिव ललित पंवार भी उपस्थित थे।