स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम
Thursday 24 January 2013 04:37:59 AM
लखनऊ। एसटीएफ उत्तर प्रदेश को अवैध असलहों की तस्करी करने वाले अंतरराज्य तस्कर गुड्डू उर्फ मलखान सिंह को गिरफ्तार कर भारी मात्रा में अवैध असलहे व कारतूस बरामद करने में सफलता प्राप्त हुई है। उसके कब्जे से चोरी की एक सफारी कार भी बरामद हुई है। गुड्डू उर्फ मलखान सिंह पुत्र अमरीक सिंह, मुरादाबाद जनपद में थाना बिलारी के हरौरा गांव का रहने वाला है। उससे 7 पिस्टल .32 बोर, 14 मेगजीन, 3 तमंचे .315 बोर, 10 जीवित कारतूस .32 बोर, सफेद रंग की चोरी की सफारी डिकोर गाड़ी, 1 मोबाइल फोन व 2 सिमकार्ड की बरामदगी हुई है।
एसटीएफ को सूचना प्राप्त हुई थी कि बिहार से असलहों की तस्करी कर उत्तर प्रदेश के विभिन्न जनपदों में बेचने वाला गिरोह सक्रिय है। पूर्व में एसटीएफ कई ऐसे तस्करों को गिरफ्तार कर चुकी है। इसी क्रम में सूचना प्राप्त हुई कि पश्चिमी उत्तर प्रदेश के जनपद मुरादाबाद का गुड्डू उर्फ मलखान सिंह भारी पैमाने पर अवैध असलहे की तस्करी में संलिप्त है। इस सूचना पर कार्रवाई हेतु एस आनंद अपर पुलिस अधीक्षक की टीम को लगाया गया। अभिसूचना संकलन के दौरान ज्ञात हुआ कि गुड्डू न केवल अवैध असलहों की तस्करी करता है, बल्कि चोरी के वाहन भी नेपाल लेजाकर बेचता है।
एसटीएफ को मुखबिर ने बताया कि बुधवार को गुड्डू चोरी की सफारी गाड़ी में बिहार से भारी मात्रा में अवैध असलहे लेकर लखनऊ आएगा और यहां असलहे बेचकर, गाड़ी लेकर नेपाल चला जाएगा। इस सूचना पर एसटीएफ ने गाड़ाबंदी की और उसे घेर कर आवश्यक बल प्रयोग कर गिरफ्तार कर लिया गया, जिससे गाड़ी असलहों की बरामदगी हुई। पूछताछ पर गुड्डू ने बताया कि वह बिहार में मुंगेर जनपद के वर्धा निवासी महफूज नामक व्यक्ति से असलहे लेकर आता है और लखनऊ, फैजाबाद, सुल्तानपुर व बस्ती जनपदों में बेच देता है। सफारी गाड़ी दिल्ली से चोरी की गई है, जिसके फर्जी कागजात फतेहगढ़ से तैयार करने हेतु मुरादाबाद के एक सैनी को रूपए दिए गए हैं जो अभी नहीं मिल पाया है। गाड़ी पर लगा रजिस्ट्रेशन नंबर 0707 अब तक किसी को आवंटित भी नहीं है, क्योंकि वह वीआईपी नंबर है और 2009 की लाट का है।
गुड्डू अब तक कई बार जेल जा चुका है। वह मादक पदार्थों की तस्करी का भी काम करता है और 2012 में झारखंड के चतरा जनपद में अफीम के साथ पकड़ा गया था, जिसमें लगभग 2 महीने जेल में रहा। इसके अतिरिक्त वह जनपद मुरादाबाद, बदायू और अंबेडकरनगर जनपदों से अवैध असलहे, मादक पदार्थ व अवैध शराब के साथ पकड़ा जा चुका है। गुड्डू के अपराधिक इतिहास की जानकारी की जा रही है। इस गिरफ्तारी के संबंध में थाना गाजीपुर जनपद लखनऊ पर मुकद्मा पंजीकृत कराया गया है।