स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम
Thursday 24 January 2013 07:08:08 AM
इलाहाबाद। विश्व के सबसे बड़े धार्मिक आयोजन कुंभ-2013 इलाहाबाद में 15 स्थानों पर सूचना एवं जनसंपर्क विभाग उत्तर प्रदेश के अत्यंत विशाल एलईडी वीडियो स्क्रीन श्रद्धालुओं के लिए जानकारी मनोरंजन और उत्सुकता का केंद्र हैं। श्रद्धालु इन एलईडी स्क्रींस पर प्रसारित जानकारी का फायदा आवगमन तथा स्नान क्षेत्रों की सूचनाएं हासिल करने में भी ले रहे हैं।
प्रतिदिन साढ़े पांच बजे सायं से सुबह सात बजे के दौरान एलईडी स्क्रीन पर बारी-बारी से सभी विभागों की जानकारियां प्रसारित की जाती हैं। एलईडी प्रसारण का एक चक्र करीब 40 मिनट का होता है। यही सामग्री बार-बार दोहराई जाती रहती है। इससे नए यात्रियों को भी पूरी जानकारी मिलती है। उत्तर प्रदेश सरकार की जन-कल्याणकारी एवं अन्य योजनाओं सहित नागरिकों को उनकी सुरक्षा के बारे में जागरूक करने का काम कर रही हैं। पूरे कुंभ मेला क्षेत्र में लाइट इमिटिंग डायोड प्रौद्योगिकी पर आधारित यह स्क्रिन त्रिवेणी धाम, काली रैम, संगम, किला, हनुमान मंदिर, झूंसी, बाघंबरी, सब्ज़ी मंडी सहित नौ विभिन्न स्थानों पर एलईडी स्क्रीन स्थाई रूप से लगाई गई हैं तथा 6 स्क्रीन मोबाइल वैन पर स्थापित हैं, जो मेला क्षेत्र में रह कर लोगों को जागरूक कर रही हैं।
मेला परिसर में लगाई गई स्क्रीनों के जरिए प्रदेश सरकार की प्राथमिकताओं में सम्मिलित जन-कल्याणकारी योजनाओं में मुख्यरूप से कन्या विद्याधन योजना, पढ़े बेटियां-बढ़े बेटियां, शिक्षित बेरोज़गारों के लिए बेरोज़गारी भत्ता योजना, वृद्धावस्था पेंशन योजना, स्वास्थ्य सेवा की बेहतरी के लिए चलाई जा रही निःशुल्क एम्बुलेंस, हाईस्कूल एवं इंटर पास छात्रों को मिलने वाले लैपटाप एवं टैबलेट, किसानों के हित में चलाई जा रही योजनाओं में किसान क्रेडिट कार्ड, किसान ऋण माफी आदि एवं अल्पसंख्यक कन्याओं के लिए चलाई जा रही हमारी बेटी और उसका कल योजना के बारे में जानकारी दी जा रही हैं।
इसी प्रकार मध्य रेलवे ने बिना टिकट यात्रा न करने, प्लेटफार्म पर गंदगी न फैलाने, लावारिस वस्तुओं को न छूने, किसी अजनबी व्यक्ति का दिया सामान न खाने तथा रेलवे समपार फाटक एवं मानव रहित रेलवे क्रासिंग को सावधानीपूर्वक पार करने के बारे में लोगों को जागरूक किया जा रहा है। इसके अलावा मेला परिसर तथा नदियों की साफ-सफाई रखने तथा पालिथीन का प्रयोग न करने के बारे में जागरूक किया जा रहा है। एलईडी स्क्रीन पर कुंभ मेले से संबंधित अहम विभागों के सभीहेल्पलाइन नंबर भी प्रसारित किए जा रहे हैं।
सूचना एवं जनसंपर्क विभाग उत्तर प्रदेश द्वारा पहली बार लगाई गई एलईडी स्क्रीन का फायदा सैलानियों को मिल रहा है तथा स्क्रीन पर दिखाई जानेवाली सूचनाओं, संदेशों आदि से सैलानी काफी प्रभावित हैं, जिसे वह ज्ञानप्रद के साथ-साथ मनोरंजन का साधन भी मान रहे हैं। इस उत्सव में भाग लेने के लिए भारत ही नहीं, बल्कि दुनियां के तमाम देशों से श्रद्धालु और पर्यटक इलाहाबाद में एकत्र हुए हैं। कुंभ मेले का प्रथम महत्वपूर्ण स्नान 14 जनवरी को मकर संक्रांति के दिन आयोजित हो चुका है, जिसमें 82 लाख से अधिक भक्तों ने संगम के पवित्र जल में स्नान किया।
इस अवसर को दुनिया भर के लोगों के समक्ष ले जाने के लिए इस पर्व से संबंधित सभी जानकारी आधिकारिक द्विभाषी वेबसाइट www.kumbhmelaallahabad.gov.in पर उपलब्ध कराई गई हैं। कुंभ मेला के बारे में यह एक मात्र आधिकारिक वेबसाइट है, जिस पर कुंभ के इतिहास, सांस्कृतिक एवं पौराणिक महत्व, इलाहाबाद और प्रयाग के महत्वपूर्ण स्थल, कुंभ मेला क्षेत्र की व्यवस्था की जानकारी और फोटो उपलब्ध हैं। इलाहाबाद मंडल के आयुक्त देवेष चतुर्वेदी के निर्देशन पर इस वेबसाइट पर निरंतर नए समाचार, फोटो व जानकारियां दी जा रही हैं। वेबसाइट का संचालन उत्तर प्रदेश इलेक्ट्रानिक कारपोरेशन द्वारा ओमनी नेट टेक्नोलॉजी प्राइवेट लिमिटेड के माध्यम से हो रहा है।
वेबसाइट पर कुंभ मेले में हो रही विभिन्न गतिविधियों के बारे में ई-मेल पर साप्ताहिक अपडेट प्राप्त करने के लिए सुविधा प्रदान की गई है। आगंतुक अपनी शिकायतों को आनलाइन रजिस्टर भी कर सकते हैं। वेबसाइट पर इंटरएक्टीव मानचित्र भी उपलब्ध है जो कुंभ मेला क्षेत्र के सभी प्रमुख स्थानों का पता चलता है। अपने तरह के सर्वप्रथम प्रयोग में मेला क्षेत्र के कुछ स्थलों की हवाई फोटोग्राफी भी की गई है और इन अनोखे चित्रों को भी वेबसाइट पर भी डाला गया है। इसके अतिरिक्त साधु-संतों के अखाड़ों की पेशवाई, शाही स्नान और कुंभ मेले की तैयारियों से जुड़ी और नई जानकारियां भी इस वेबसाइट पर उपलब्ध हैं।
इलाहाबाद और प्रयाग में आने वाले तीर्थ यात्रियों और पर्यटकों के लिए शहर में रहने के स्थान, चिकित्सा, पुलिस और परिवहन की सुविधाओं की जानकारी, श्रद्धालुओं के लिए मेला क्षेत्र में लागू नियमों का उल्लेख वेबसाइट पर है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक कुंभ मेला आरकेएस राठौर ने एक विज्ञप्ति में कहा है कि सुरक्षा कारणों से कुंभ मेला क्षेत्र में बिना अनुमति के सेटेलाइट फोन का प्रयोग वर्जित है। अपरिहार्य स्थितियों में यदि सेटेलाइट फोन का प्रयोग किसी के द्वारा किया जाना है, तो उसे वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक कुंभ मेला इलाहाबाद से अनुमति प्राप्त करना आवश्यक होगा।