स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम
Monday 9 March 2015 11:10:03 PM
नई दिल्ली। राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने अमर जवान ज्योति इंडिया गेट पर पुष्पांजलि अर्पित कर प्रथम विश्वयुद्ध की शताब्दी का उद्घाटन किया। राष्ट्रपति ने आगंतुक पुस्तिका में लिखा कि मैं प्रथम विश्वयुद्ध की शताब्दी के अवसर पर अपने कर्तव्यों के पालन में प्राण न्योछावर करने वाले भारतमाता के वीर सपूतों को श्रद्धांजलि देने के लिए देशवासियों के साथ शामिल हो रहा हूं, मुझे विश्वास है कि हमारा महान देश बहादुर जवानों के त्याग और बलिदान से प्रेरणा प्राप्त करता रहेगा।
राष्ट्रपति ने बताया कि प्रथम विश्वयुद्ध में भारत के 1.5 मिलियन जवानों ने भागीदारी की थी और प्राणों की आहूति देने वाले 74,000 से अधिक सैनिकों के नाम अमर जवान ज्योति में अंकित हैं। इन सैनिकों की स्मृति में 2014 से 2018 तक प्रथम विश्वयुद्ध शताब्दी वर्ष मनाया जा रहा है। इंडिया गेट पर आयोजित कार्यक्रम में रक्षामंत्री मनोहर पार्रिकर, रक्षा राज्यमंत्री, तीनों सेनाओं के प्रमुखों, फ्रांस के सेना प्रमुख तथा 14 देशों के प्रतिनिधियों ने भाग लिया। शताब्दी आयोजन के सिलसिले में आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अमर जवान ज्योति पर माल्यार्पण किया और राष्ट्रपति मानेकशा केंद्र में प्रदर्शनी का उद्घाटन करेंगे। यह प्रदर्शनी जनता के लिए 11 से 13 मार्च 2015 तक खुली रहेगी।