स्वतंत्र आवाज़
word map

असलहों का एक और तस्कर गिरफ़्तार

स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम

Friday 25 January 2013 08:59:21 AM

anuj pandey

लखनऊ। एसटीएफ उत्तर प्रदेश को अवैध असलहों की तस्करी करने वाले अंतरराज्यीय तस्कर अनुज पांडेय पुत्र सुरेश चंद्र पांडेय को गिरफ्तार कर उससे भारी मात्रा में अवैध असलहे बरामद करने में सफलता प्राप्त हुई है। वह जनपद इटावा के भरथना थाना क्षेत्र के ब्रह्मनगर का निवासी है। उससे 7 पिस्टल .32 बोर, 14 मेगजीन,1 मोबाइल फोन की बरामदगी बताई गई है।
एसटीएफ को सूचना प्राप्त हो रही थी कि बिहार से असलहों की तस्करी कर उत्तर प्रदेश के विभिन्न जनपदों में बेचने वाला गिरोह सक्रिय है। एसटीएफ के पुलिस उपाधीक्षक आलोक सिंह की टीम को सूचना प्राप्त हुई कि जनपद इटावा निवासी अनुज पांडेय अवैध असलहों के कारोबार में संलिप्त है। वह इंतजार अहमद पुत्र रज्जाक अली मोहल्ला गांधीनगर थाना बकेवर जनपद इटावा, जो कि गन हाऊसों में शस्त्र मरम्मत का कार्य करता है, के लिए तस्करी करता है। उसके बारे में जानकारी प्राप्त हुई कि वह 25 जनवरी को इटावा जाकर इंतजार अहमद को डिलीवरी देगा। इस पर एसटीएफ टीम ने अभिसूचना के आधार पर उसे आज प्रातः ही आलमबाग बस स्टैंड लखनऊ के प्लेटफार्म नंबर 8 से गिरफ्तार कर लिया, जिससे यह बरामदगी हुई।
पूछताछ पर अनुज पांडेय ने बताया कि वह बिहार के जनपद व थाना मुंगेर के सीतकुंड से तनवीर नामक व्यक्ति से असलहे लाता है और उन्हें इटावा के इंतजार के माध्यम से मैनपुरी, एटा व आस पास के जनपदों में बेच देता है। वह एक शातिर अपराधी है। उसके विरुद्ध हत्या, लूट वअन्य जघन्य धाराओं के अनेकों अभियोग विभिन्न थानों में पंजीकृत हैं। वर्ष 2006 से जेल में था जहां 5 वर्ष रहने के बाद बाहर आने पर पुनः आपराधिक गतिविधियों में संलिप्त हो गया। वर्तमान में यह गिरोहबंद अधिनियम थाना कोतवाली मैनपुरी में वांछित चल रहा था।

हिन्दी या अंग्रेजी [भाषा बदलने के लिए प्रेस F12]