स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम
Sunday 27 January 2013 10:05:02 AM
पंचकुला। कांग्रेस की बी टीम हजकां के नेता, इनेलो नेताओं को लेकर जो बयानबाजी कर रहे हैं, समयानुसार उसका अनुकूल जवाब दिया जाएगा, यह तो केवल पति-पत्नी की पार्टी है, हरियाणा में हजकां के कुल जितने मतदाता हैं, उससे अधिक तो इनेलो के पदाधिकारी हैं।
हजकां नेता चंद्रमोहन की इनेलो नेताओं पर की गई टिप्पणियों पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए इंडियन नेशनल लोकदल के पंचकुला जिला प्रधान मनोज अग्रवाल, सिटी प्रधान इंद्रजीत बडै़च, उमेद ढुल, युवा महासचिव आजाद मलिक, प्रदीप कौशल आदि नेताओं ने कहा कि हमारी पार्टी के नेता ही एकमात्र ऐसे जनसेवक हैं, जो जनता की भलाई और देश के विकास के लिए जेल जाने तक से नहीं डरते। यदि लोगों को रोज़गार देकर उनके घरों में चूल्हा जलवाना अपराध है, तो हमारे नेता यह अपराध बार-बार करते रहेंगे। इनेलो नेता भ्रष्टाचार के आरोपों के चलते नहीं, अपितु बेरोज़गारों को रोज़गार उपलब्ध करवाने के अपराध में कांग्रेस ने सुनियोजित षड़यंत्र के तहत जेल में बंद करवाए हैं।
मनोज अग्रवाल ने कहा कि इनेलो नेता चरित्रहीन और भ्रष्टाचारी नहीं हैं, हमारी पार्टी के लोग महिलाओं को धोखा देकर उनकी इज्ज़त से खिलवाड़ नहीं करते, यह हजकां के नेता ही हैं, जो महिला का धर्म परिवर्तन करवाकर शादी का ढोंग करते हैं, उसको बेइज्ज़त करते हैं और बाद में उसे तलाक दे देते हैं। हजकां नेता को याद रखना चाहिए कि उनके पूर्वज ने ही हरियाणा में राजनीतिक भ्रष्टाचार की शुरूआत चौधरी देवीलाल को धोखा देकर दल बदल करके कांग्रेस पार्टी में जाकर की थी। कौन नहीं जानता कि मुख्यमंत्री विवेकाधीन कोटे के प्लाट बांट-बांटकर कर भजनलाल ने कितना भ्रष्टाचार किया। इसी पार्टी के एक वरिष्ठ नेता मांगेराम गुप्ता ने तहेदिल से ओमप्रकाश चौटाला की तारीफ की है और कांग्रेस सरकार की साजिश की कड़ी आलोचना की है।