स्वतंत्र आवाज़
word map

भारत-बंगलादेश प्रत्‍यार्पण संधि से दोनों को लाभ

स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम

Tuesday 29 January 2013 07:38:15 AM

ढाका। बंगलादेश और भारत के गृह मंत्री ने प्रत्‍यार्पण संधि पर हस्‍ताक्षर होने तथा संशोधित यात्रा समझौते (आरटीए) पर संतोष व्‍यक्‍त किया है। भारत और बंगलादेश के बीच चौथी गृह मंत्री स्‍तर की वार्ता ढाका में शुरू हुई। दो दिनों की इस वार्ता में बांग्‍लादेश के शिष्‍टमंडल का नेतृत्‍व बंगलादेश के गृह मंत्री डॉ मुहीयूउदीन खान आलमगीर ने किया तथा भारतीय शिष्‍टमंडल का नेतृत्‍व केंद्रीय गृह मंत्री सुशील कुमार शिंदे ने किया। दोनों गृह मंत्रियों ने भारत और बंगलादेश के बीच मौजूदा मित्रतापूर्ण और बेहतर द्विपक्षीय संबंधों की चर्चा की तथा इन बहुआयामी संबंधों को और आगे ले जाने की प्रतिबद्धता दोहराई।
उन्‍होंने कहा कि बंगलादेश और भारत के प्रधानमंत्री ने क्रमश: जनवरी 2010 और सिंतबर 2011 में एक दूसरे के देशों में की गई यात्रा से द्विपक्षीय संबंधों में एक नया आयाम आया है, साथ ही दोनों देशों के बीच सहयोग के नए द्वार भी खुले हैं। बंगलादेश की गृह मंत्री की हाल में हुई भारत यात्रा की चर्चा करते हुए दोनों देशों ने इस तरह की बैठकों के बार-बार आयोजन पर जोर दिया। दोनों गृह मंत्रियों ने दोनों देशों के बीच प्रत्‍यार्पण संधि पर हस्‍ताक्षर होने तथा संशोधित यात्रा समझौते (आरटीए) पर संतोष व्‍यक्‍त किया।
उन्‍होंने विश्‍वास व्‍यक्‍त किया कि प्रत्‍यार्पण संधि के जरिए दोनों देशों के कानून कार्यान्‍वयन एजेंसियों के बीच सहयोग बढ़ाने के साथ-साथ आपराधिक गतिविधियों पर लगाम लगाने में मदद मिलेगी। आरटीए के जरिए वीजा प्राप्त करने संबं‍धी प्रक्रियाओं को आसान किया जा सकेगा साथ ही दोनों देशों के बीच जन-संपर्क बढ़ाने में मदद मिलेगी। भारतीय गृह मंत्री ने भारतीय सुरक्षा से संबंधित चिंताओं के समाधान विशेषकर भारतीय विद्रोही गुटों से निपटने में सहयोग देने के लिए भारत सरकार की ओर से बंगलादेश सरकार की सराहना की। दोनों पक्षों ने विरोधी तत्‍वों के विरूद्ध कार्रवाई की प्रतिबद्धता को दोहराया।

हिन्दी या अंग्रेजी [भाषा बदलने के लिए प्रेस F12]