स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम
Friday 01 February 2013 10:00:31 AM
लखनऊ। स्पेशल टास्क फोर्स, उत्तर प्रदेश लखनऊ ने शुक्रवार को मादक पदार्थों की तस्करी करने वाले अंतर्राष्ट्रीय गिरोह के 2 सदस्यों को जनपद गोरखपुर में गिरफ्तार कर उनके कब्जे से भारी मात्रा में चरस बरामद करने में सफलता प्राप्त की है। ये हैं-सोमदत्त लोहार पुत्र मनोरथ लोहार निवासी डबरा थाना कृष्णानगर जनपद कपिलवस्तु (नेपाल)और मंहगी लाल यादव पुत्र मूसे यादव निवासी बन्नी थाना सुदौली जनपद बस्ती। इनसे 21.2 किलो ग्राम चरस, 45,000 रुपए नकद और 2 मोबाइल फोन की बरामदगी बताई गई है।
भारत-नेपाल सीमा पर मादक पदार्थों की तस्करी में कई गिरोह लिप्त हैं, जिनकी समय-समय पर गिरफ्तारी भी की जाती रही है। एस आनंद अपर पुलिस अधीक्षक व विनय कुमार सिंह, पुलिस उपाधीक्षक, फील्ड इकाई, गोरखपुर की टीम को ज्ञात हुआ कि मंहगी लाल नेपाल से चरस लाकर पश्चिमी उत्तर प्रदेश, हरियाणा व दिल्ली में बेचने जा रहा है। मुखबिर की इस सूचना पर एसटीएफ टीम ने गाड़ाबंदी कर रोडवेज तिराहे पर आवश्यक बल प्रयोग कर इन्हें गिरफ्तार कर लिया। इनसे यह बरामदगी हुई।
पूछताछ पर सोमदत्त ने बताया गया कि वह चरस की तस्करी के धंधे में विगत 3-4 वर्षों से लिप्त है व नेपाल में सत्य राय, जय नारायन, जयवीर व दीनानाथ चौधरी उर्फ बाबा से चरस लेता है और मंहगी लाल को देता है। मंहगी लाल स्वयं भी इन लोगों के संपर्क में है और उन्हीं लोगों से सीधे भी कई बार चरस मंगवाकर पश्चिमी उत्तर प्रदेश, दिल्ली व हरियाणा में भी बेच चुका है। मंहगी लाल ने भी पूछताछ में इन तथ्यों की पुष्टि की और बरामद रूपए चरस की बिक्री का होना बताया। इस संबंध में थाना कैंट गोरखपुर में अभियोग पंजीकृत कराया गया है।