स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम
Saturday 23 January 2016 11:52:05 PM
नई दिल्ली/ देहरादून। सूचना एवं लोक सम्पर्क विभाग उत्तराखण्ड के सहायक निदेशक एवं टीम लीडर केएस चौहान के नेतृत्व में 26 जनवरी को राजपथ पर झांकी प्रदर्शन हेतु चयनित रम्माण पर आधारित उत्तराखंड की झांकी के कलाकारों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से भेंट की। उत्तराखण्ड की झांकी के कलाकारों ने प्रधानमंत्री के समक्ष फ्यूजन नृत्य प्रस्तुत किया। प्रधानमंत्री ने उत्तराखंड की लोक संस्कृति एवं वेशभूषा की प्रशंसा की। गौरतलब है कि 26 जनवरी को राजपथ पर प्रदर्शन के लिए चयनित विभिन्न राज्यों की झांकियों के कलाकारों के साथ ही उत्तराखण्ड की झांकी के कलाकारों को भी तीन मूर्ति लेन में आयोजित समारोह में आमंत्रित किया गया था।