स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम
Tuesday 1 March 2016 09:55:00 AM
नई दिल्ली। भारतीय सेना ने भारत के उन पुरुष और महिला एमबीबीएस अभ्यर्थियों से आवेदन मांगे हैं, जिन्होंने एमबीबीएस पाठ्यक्रम पहले या दूसरे प्रयास में सफलतापूर्वक पास कर लिया हो और या फिर इंटर्नशिप कर रहे हों या कर चुके हों। शॉट सर्विस कमीशन का साक्षात्कार पुणे में होगा। सफल अभ्यर्थियों को सशस्त्र बल चिकित्सा सेवा में शॉट सर्विस कमीशन में नियुक्त किया जाएगा। सशस्त्र बल चिकित्सा सेवा देश के युवाओं को बेहतरीन और रोमांचक करियर प्रदान करती है। सेवाकाल के दौरान उन्हें देश के विभिन्न भागों और परिस्थितियों में काम करने का अवसर मिलता है। इसके संबंध में आवश्यक निर्देश एवं सूचना वेबसाइट www.amcsscentry.gov.in पर उपलब्ध हैं।
सेना की सेवा शर्तों के अनुसार अभ्यर्थियों को भारतीय चिकित्सा परिषद अधिनियम 1956 की प्रथम या द्वितीय अनुसूची या तीसरी अनुसूची के भाग दो में उल्लिखित योग्यता प्राप्त होनी चाहिए। अभ्यर्थी को किसी भी राज्य के चिकित्सा परिषद या भारतीय चिकित्सा परिषद में पंजीकृत होना चाहिए। एमडी, एमएस, एमसीएच, डीएम, डीएनबी, डीएम, डीएलओ, डीओएमएस, डीए के स्नातकोत्तर पाठ्यक्रम पूरा करने वाले अभ्यर्थी भी आवेदन कर सकते हैं। जिन अभ्यर्थियों ने 31 मार्च 2016 तक या उसके पहले इंटर्नशिप पूरी कर ली हो या इंटर्नशिप कर रहे हों, केवल वे ही योग्य माने जाएंगे। सेना ने यह भी स्पष्ट किया है कि केवल उन्हीं अभ्यर्थियों को योग्य माना जाएगा जो 31 दिसंबर 2016 को 45 वर्ष से कम आयु के हों।