स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम
Wednesday 2 March 2016 01:14:21 AM
नई दिल्ली। केंद्रीय मंत्रिमंडल की नियुक्ति समिति ने विजयानंद आईएस को ग्रामीण मंत्रालय के ग्रामीण विभाग में सचिव का अतिरक्ति कार्यभार सौंपा है। जुगल किशोर महापात्रा को 29 फरवरी 2016 को उनकी सेवानिवृत्ति होने के बाद तीन महीने के लिए पंचायती राज मंत्रालय के सचिव का कार्यभार सौंपा गया है। इस पद पर उनकी नियुक्ति किसी नियमित अधिकारी की नियुक्ति तक या आगे के आदेश तक जो भी पहले आए तक प्रभावी रहेगी। विजयानंद केरल के 1983 बैच के और जुगल किशोर महापात्रा ओडिशा के 1979 बैच के भारतीय प्रशासनिक सेवा के अधिकारी हैं।
नियुक्ति समिति ने अनूप कुमार श्रीवास्तव (एम1981) को गृह मंत्रालय के राजभाषा के विभाग सचिव का अतिरिक्त कार्यभार सौंपा है। गृह मंत्रालय में सीमा सुरक्ष प्रबंधन सचिव गिरीश शंकर को तीन महीने के लिए भारी उद्योग एवं सार्वजनिक उपक्रम के भारी उद्योग विभाग का सचिव नियुक्त किया गया है। उनकी भी यह नियुक्ति इस पद पर किसी नियमित अधिकारी की नियुक्ति या अगले आदेश तक या दोनों में से जा पहले हो तक प्रभावी रहेगी। गिरीश शंकर बिहार के 1982 बैच के भारतीय प्रशासनिक सेवा के अधिकारी हैं।