स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम
Wednesday 06 February 2013 07:33:04 AM
देहरादून। जिलाधिकारी देहरादून बीवीआरसी पुरूषोतम ने बुधवार कोतहसील देहरा के ग्राम जैतंन वाला पुल के पास हरियावाला खुर्द में ग्राम समाज की लगभग 5 हेक्टयर भूमि का स्थलीय निरीक्षण किया जिसमें भू-माफिया अवैध प्लाटिंग की कोशिश कर रहा है। उन्होंने स्थलीय निरीक्षण में देखा कि नदी के किनारे पर भी प्लाट काटे गए हैं। इस प्रकरण की जानकारी प्राप्त होने पर जिलाधिकारी देहरादून ने इसकी जांच के आदेश अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व झरना कमठान को दिये थे। उन्होंने तेज़ बारिश में ही इस भूमि का स्थलीय निरीक्षण कर यथास्थिति का जायजा लिया।
जिलाधिकारी ने पाया कि पुल के एक ओर का क्षेत्र दून सदर तहसील में है, जबकि दूसरा किनारा हरियावाला कला के नाम से है, जो कि विकास नगर तहसील में है, उन्होंने देखा कि कहीं पर भी कोई शैड या झोपड़ी नहीं डाली गई है, प्लाट काटे गये हैं तथा उनके मध्य कच्चा रास्ता भी बनाया गया है। जिलाधिकारी ने अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व झरना कमठान को निर्देश दिये कि पूरी भूमि की खाता खतोनी के आधार पर पैमाईश कराई जाये एवं संबंधित क्षेत्र के लेखपाल से भू-माफिया का चिन्हीकरण करते हुए उसके विरूद्ध एफआईआर दर्ज कराई जाए।
उन्होंने निर्देश दिया कि लेखपाल को भी कारण बताओ नोटिस जारी कराया जाए। उन्होंने कहा कि जनपद में ग्राम समाज की भूमि को खुर्द-बुर्द नहीं होने दिया जायेगा, सरकारी जमीनों पर हो रहे अतिक्रमण की समस्या दूर करने के लिए लेखपालों से प्रमाण पत्र लिया जायेगा। निरीक्षण के दौरान अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व झरना कमठान, एसडीएम सदर गिरीश गुणवंत, जिला सूचना अधिकारी अजय मोहन सकलानी मौजूद थे।