स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम
Wednesday 4 May 2016 12:51:49 AM
नई दिल्ली। थलसेना उपाध्यक्ष लेफ्टीनेंट जनरल सुब्रत शाह ने द एनुअल मास्टर जनरल ऑफ आर्डिनेंस इंडस्ट्री कॉपरेशन मीट-2016 का शुभारंभ किया। इस अवसर पर निर्धारित थीम पर एमजीओ के लेफ्टीनेंट जनरल रवि थोडगे ने संबोधन दिया। एएमआईसीओएम सीरीज स्वदेशी रक्षा उद्योग के साथ भारतीय सेना को जोड़ने की एक पहल है। एएमआईसीओएम-2016 का आयोजन एमजीओ ब्रांच और भारतीय उद्योग परिसंघ के तत्वावधान में 3 से 4 मई 2016 तक नई दिल्ली के इंडिया हैबिटेट सेंटर में किया गया।
एएमआईसीओएम-2016 की मुख्य थीम ‘स्वदेशीकरण’ और विशेष थीम ‘ऑप्ट्रोनिक्स एंड इलेक्ट्रोनिक्स’ है, जिसमें बड़ी संख्या में सशस्त्र बलों, रक्षा मंत्रालय, डीजीक्यूए, डीआरडीओ के शीर्ष अधिकारी तथा भारतीय उद्योग जगत की हस्तियों ने भाग लिया। इसका लक्ष्य एक ऐसे प्लेटफॉर्म का निर्माण करना है, जिससे रक्षा और निर्माण के क्षेत्र में स्वदेशीकरण की गति में तेजी आए तथा हमारा देश रक्षा उत्पादन में आत्मनिर्भर बन सके और विदेशी स्रोतों पर काफी समय से चली आ रही निर्भरता को कम किया सके।