स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम
Thursday 07 February 2013 07:20:44 AM
लखनऊ। एसटीएफ उत्तर प्रदेश ने जनपद फतेहपुर में अवैध असलहों और कारतूसों की तस्करी करने वाले गिरोह का अनावरण कर उसके 3 सदस्यों को गिरफ्तार कर भारी मात्रा में विभिन्न बोर के कारतूस बरामद करने में सफलता प्राप्त की है। ये हैं-विनोद कुमार गुप्ता पुत्र किशोरी लाल निवासी लुटहा थाना कोतवाली जनपद फतेहपुर, सईद पुत्र सरदार खान निवासी भट्ठीपुरा थाना कोतवाली जनपद महोबा, और नसीर पुत्र बशीर निवासी सतियाना कुलपहाड़ थाना कुलपहाड़ जनपद महोबा।
इनसे 565 कारतूस .32 बोर, 100 कारतूस 12 बोर, 100 कारतूस .315 बोर, नकद धनराशि 1,45,600 रुपए, हीरो होंडा प्लस मोटर साइकिल बरामद हुई है। एसटीएफ को अभिसूचना संकलन के दौरान जानकारी प्राप्त हुई कि कुछ अपराधिक गिरोह महोबा, बांदा, फतेहपुर आदि जनपदों में अवैध असलहों व कारतूसों के खरीदने बेचने के कारोबार में सक्रिय हैं। प्राप्त अभिसूचना को विकसित करने के लिए उप निरीक्षक विनय कुमार दिवाकर के नेतृत्व में एसटीएफ की एक टीम जनपद फतेहपुर में सक्रिय थी। अभिसूचना के आधार पर 6 फरवरी को फतेहपुर से इनको गिरफ्तार कर लिया गया।प्रारंभिक पूछताछ में विनोद ने बताया कि वह पूर्व में विकास आर्म्स सेंटर फतेहपुर में काम करता था, करीब एक वर्ष से वहां से काम छोड़ दिया है। इसी दौरान उसका अपराधी तत्वों से संपर्क हुआ तथा कारतूसों की सप्लाई में संलिप्त हो गया। विनोद सईद को कई बार कारतूस सप्लाई कर चुका है। सईद ने बताया कि वह विगत 6-7 वर्षों से इस काम में संलिप्त है। विनोद से कई बार कारतूस खरीद कर अपराधियों को बेच चुका है। बिहार से असलहे भी मंगवाकर बेचता है। रमेश सिंह पुत्र खुमान सिंह निवासी देवगनपुरा थाना पनवारी जनपद महोबा को कारतूस बेचा करता है।
रमेश सिंह सईद का नियमित ग्राहक है। रमेश के माध्यम से सईद का परिचय अफरोज आलम उर्फ बालू पुत्र ईसा निवासी कल्याण चक थाना मुफसिल जनपद मुंगेर बिहार से हो गया था। सईद को अफरोज आजम उर्फ बालू बिहार से असलहे सप्लाई करता है। सईद ने यह भी बताया कि वह .32 बोर का कारतूस 120 रुपए में खरीद कर 200 रुपए में, .315 बोर कारतूस रुपए 110 में खरीद कर रुपए 150 में एवं 12 बोर का कारतूस 70 रूपये में खरीद कर 100 रुपए में बेचता है। नसीर को कारतूस ले जाने के लिए सईद ही ले आया था। सईद सामान्यतः नसीर को पैसा देकर कारतूस मंगवाने का काम करता है। नसीर सईद का कैरियर है।
अफरोज आलम उर्फ बालू पुत्र ईसा निवासी कल्याण चक थाना मुफसिल जनपद मुंगेर बिहार एवं रमेश सिंह पुत्र खुमान सिंह निवासी देवगनपुरा थाना पनवारी जनपद महोबा को उसके अन्य साथियों के साथ 28 जुलाई 2011 को गिरफ्तार किया गया था तथा उनके पास से 6 पिस्टल .32 बोर मय 12 मैगजीन, एक पिस्टल 9 एमएम मय 2 मैगजीन बरामद हुई थी। रमेश सिंह को पुनः एसटीएफ ने 28 अगस्त 2012 को उसके 3 अन्य साथियों के साथ गिरफ्तार किया था तथा उनके पास से 8 पिस्टल व 16 मैगजीन बारामद हुई थीं।