स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम
Friday 08 February 2013 09:07:52 AM
नई दिल्ली। मणिपुर के दूरदराज क्षेत्रों के 25 छात्रों के एक दल ने शुक्रवार को केंद्रीय गृह राज्य मंत्री आरपीएन सिंह से मुलाकात की। आरपीएन सिंह ने उनका स्वागत करते हुए कहा कि ऐसे भ्रमण से छात्रों को इस विशाल देश को जानने में सहायता मिलेगी तथा बच्चे यह जान जाएंगे कि हमारा देश विविधता के साथ किस प्रकार आगे बढ़ रहा है। उन्होंने यह आशा भी व्यक्त की कि ये बच्चे समाज में परिवर्तन के राजदूत बन जाएंगे।
यह दल देश में सद्भावना और जागरूकता को बढ़ावा देने के लिए असम राइफल्स की ओर से आयोजित राष्ट्रीय अखंडता भ्रमण पर है। इस भ्रमण का उद्देश्य युवाओं को राष्ट्र से जोड़ने तथा विविधता में एकता की अवधारणा को प्रोत्साहन देना है। ये छात्र देहरादून, मसूरी और कुछ अन्य शहरों के साथ-साथ दिल्ली के ऐतिहासिक स्थलों का भी भ्रमण करेंगे।