स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम
Saturday 09 February 2013 05:46:51 AM
देहरादून। जिलाधिकारी देहरादून बीवीआरसी पुरूषोतम ने कहा है कि किसी भी सड़क की कटिंग से पूर्व सभी विभाग आपस में तालमेल बनाकर कार्य पूर्ण कराएं तथा कार्य सम्पाप्ति के उपरांत जिस विभाग ने कटिंग का कार्य कराया है, वह निर्धारित मानकों के अनुरूप ही उस कार्य को पूर्ण भी करे।
देखा गया है विभिन्न विभाग मरम्मत, पेयजल लाइन, सीवर लाइन इत्यादि बिछाए जाने हेतु सार्वजनिक मार्गों की कटिंग का कार्य करते हैं। प्राय देखा गया है कि कार्य सम्पाप्ति के पश्चात या तो रोड खुला छोड़ दिया जा रहा है या औपचारिकता दिखाते हुए नाम मात्र का कार्य पूर्ण कर, मरम्मत कार्य की जिम्मेदारी एक दूसरे विभागों पर डालकर सड़कों को पूर्व स्थिति में भी नहीं लाया जाता है, तब जलभराव होने पर या अत्यधिक ट्रैफिक होने पर रोड खराब हो जाती है और दुर्घटनाओं का कारण बन जाती र्है।
जिलाधिकारी ने शहर की सड़कों की जर्जर हालत को देखते हुए सभी कार्यदायी संस्थाओं, विभागों को निर्देशित किया है कि यदि भविष्य में किसी भी विभाग, प्रतिष्ठान, कार्यदायी संस्थाओं को किसी भी कार्य हेतु सार्वजनिक मार्गों की कटिंग करनी प्रस्तावित है, तो वह कार्य प्रारंभ करने से पूर्व जिलाधिकारी कार्यालय से लिखित अनुमति अवश्य प्राप्त करे। इस परिपेक्ष्य में जनपद के विभिन्न क्षेत्रों में गतिमान अथवा पूर्ण हो गए कार्यों से खराब हुई सड़कों की स्थिति की समीक्षा एवं उसमें सुधार के लिए एक बैठक 21 फरवरीको उनकी अघ्यक्षता में 3 बजे कलक्ट्रेट सभागार में होगी।