स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम
Saturday 09 February 2013 06:28:22 AM
लखनऊ। उत्तर प्रदेश के अल्पसंख्यक कल्याण एवं नगर विकास मंत्री मोहम्मद आज़म खां ने बताया है कि राज्य सरकार की अल्पसंख्यक दशमोत्तर छात्रवृत्ति, शुल्क प्रतिपूर्ति योजना के तहत छात्र-छात्राओं से आवेदन प्राप्त करने तथा अन्य संबंधित कार्यवाहियों की समयसारिणी को संशोधित कर दिया गया है, ताकि अधिक से अधिक छात्र-छात्राएं इस योजना का लाभ उठा सकें। अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री ने बताया कि संशोधित समयसारिणी के अनुसार अब इस योजना के तहत छात्र-छात्राओं से निर्धारित प्रारूप पर आवेदन पत्र प्राप्त करने की अंतिम तिथि 31 जनवरी से बढ़ाकर 15 फरवरी कर दी गई है।
उन्होंने कहा कि शिक्षण संस्थाओं के प्रमुख के प्राप्त आवेदन पत्रों पर अपनी संस्तुति संबंधित जनपदीय, क्षेत्रीय शिक्षा अधिकारी को भेजने तथा शिक्षा विभाग के संबंधित अधिकारी के संस्था व पाठ्यक्रम की प्रमाणिकता के संबंध में अपनी संस्तुति ‘छात्रवृत्ति स्वीकृति समिति’ को भेजने की अंतिम तिथि 15 फरवरी से बढ़ाकर आगामी 20 फरवरी निर्धारित की गई है। आजम खॉ ने कहा कि संशोधित समयसारिणी के अनुसार छात्रवृत्ति स्वीकृति समिति के छात्रवृत्ति स्वीकृति आदेश जारी करने की अंतिम तिथि 28 फरवरी निर्धारित की गई है। छात्रवृत्ति, शुल्क प्रतिपूर्ति के साफ्टवेयर वबसाइट को एनआईसी लखनऊ 28 फरवरी को ही सायं 6 बजे तक लॉक किया जाएगा। छात्रवृत्ति शुल्क, प्रतिपूर्ति की धनराशि संबंधित छात्र-छात्राओं के बैंक खाते में अंतरित किए जाने की अंतिम तिथि 5 मार्च निर्धारित की गई है।
अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री ने कहा कि सभी संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं कि अल्पसंख्यक दशमोत्तर छात्रवृत्ति शुल्क प्रतिपूर्ति का वितरण संशोधित समयसारिणी के अनुरूप प्रभावी ढंग से सुनिश्चित किया जाए और पूरी कोशिश यह की जाए कि अंतिम तिथियों से पहले ही समस्त कार्रवाई पूरी हो जाए और अंतिम तिथि की प्रतीक्षा न करनी पड़े। उन्होंने कहा कि जिला विद्यालय निरीक्षकों व अन्य संबंधित अधिकारियों को इस संशोधित समयसारिणी का व्यापक प्रचार-प्रसार करने के निर्देश दिए गए हैं, ताकि अधिक से अधिक छात्र-छात्राएं इस योजना से लाभांवित हो सकें।