स्वतंत्र आवाज़
word map

रबी का बुआई क्षेत्र 616 लाख हेक्‍टेयर से बढ़ा

स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम

Saturday 09 February 2013 06:44:51 AM

नई दिल्‍ल्‍ी। देश के विभिन्‍न राज्‍यों के विभिन्‍न भागों में रबी फसलों की बुआई अच्‍छी प्रकार हो रही है। प्राप्‍त रिपोर्टों के अनुसार इस बार रबी बुआई क्षेत्र पिछले साल से अधिक हो गया है। गेहूं की बुआई 298.19 लाख हेक्‍टेयर में की गई है जबकि 2011 के रबी मौसम में 298.61 लाख हेक्‍टेयर में गेहूं बोया गया था। रबी फसलों का कुल बुआई क्षेत्र 616.75 लाख हेक्‍टेयर हो गया है, जबकि पिछले वर्ष यह 616.53 लाख हेक्‍टेयर रहा था। हालांकि गेहूं और रबी चावल का क्षेत्र पिछले वर्ष से कम है, लेकिन दालें, मोटे अनाज और तिलहन पिछले वर्ष के मुकाबले अधिक क्षेत्र में बोए गए हैं।

हिन्दी या अंग्रेजी [भाषा बदलने के लिए प्रेस F12]