स्वतंत्र आवाज़
word map

शिवपुरी के कौशल केंद्र को 192.30 लाख रूपए

स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम

Saturday 09 February 2013 07:02:45 AM

नई दिल्ली। मध्‍य प्रदेश के शिवपुरी में प्रशिक्षण केंद्र पर कौशल विकास प्रशिक्षण उपलब्‍ध कराने के लिए ग्रामीण विद्युतीकरण निगम लिमिटेड (आरईसी) ने निर्माण उद्योग विकास परिषद (सीआईडीसी) के साथ एक समझौता ज्ञापन पर हस्‍ताक्षर किए हैं। यह हस्‍ताक्षर केंद्रीय विद्युत राज्‍य मंत्री (स्‍वतंत्र प्रभार) ज्‍योतिरादित्‍य माधवराव सिंधिया, आरईसी के सीएमडी राजीव शर्मा, सीआईडीसी के बोर्ड ऑफ गवर्नर के सदस्‍य प्रोफेसर निरंजन स्‍वरूप तथा विद्युत मंत्रालय के अन्‍य वरिष्‍ठ अधिकारियों की उपस्थिति में किए गए।
मध्‍य प्रदेश के शिवपुरी में यह कौशल विकास केंद्र है। राज्य में इस तरह का ये पहला केंद्र है। यह मध्‍य प्रदेश के विभिन्‍न जिलों के रहने वाले लगभग पांच सौ युवाओं को कौशल विकास प्रदान करने में मदद करेगा, ताकि वे निर्माण उद्योग से संबंधित विभिन्‍न क्षेत्रों में प्रशिक्षण के जरिए रोज़गार प्राप्‍त कर सकें। अब तक लगभग एक हजार बेरोज़गार युवा आरईसी के सीएसआर पहल के तहत लाभांवित हो चुके हैं, जिससे उनके लिए रोज़गार के अवसर बढ़े हैं। सीआईडीसी की स्‍थापना योजना आयोग, भारत सरकार ने की है, जिसका उद्देश्‍य निर्माण उद्योग के कामकाज की दिशा में सुधार लाने के लिए कार्य करना है।
सरकारी उद्यम आरईसी कॉरपोरेट सामाजिक उत्तरदायित्‍व पहल के तहत अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, अति पिछड़ा वर्ग, महिला तथा समाज के कमजोर वर्ग के बेरोज़गार युवाओं को कौशल विकास प्रशिक्षण प्रदान करने के साथ-साथ उन्‍हें रोज़गार मुहैया कराने के उद्देश्‍य से वित्तीय सहायता उपलब्‍ध कराता है।

हिन्दी या अंग्रेजी [भाषा बदलने के लिए प्रेस F12]