स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम
Sunday 10 February 2013 08:39:17 AM
देहरादून। उत्तराखंड राज्य नेपाली भाषा समिति के कार्यक्रम में मुख्यमंत्री विजय बहुगुणा ने कहा है कि उत्तराखंड सरकार 1 जुलाई 2013 को शहीद दुर्गा मल्ल की 100वीं जयंती पर जन्म शताब्दी समारोह का आयोजन करेगी और वे भारत सरकार से आग्रह करेंगे कि शहीद दुर्गा मल्ल की जन्म शताब्दी के अवसर पर उनकी स्मृति में डाक टिकट जारी करे। उन्होंने कहा कि राज्य के स्कूली पाठ्यक्रमों में शहीद दुर्गा मल्ल का जीवन परिचय भी शामिल किया जायेगा, ताकि युवाओं को प्रेरणा मिल सके, शहीद दुर्गा मल्ल के नाम पर राज्य सरकार कोई योजना भी प्रारंभ करेगी।
मुख्यमंत्री ने गोरखा को उत्तराखंड की शान बताते हुए कहा कि राज्य में इनके विकास के रास्ते खुले हैं। उन्होंने कहा कि हम सब संकल्प लें कि अच्छा राज्य बनाएं, अपने-अपने कर्तव्यों का निर्वहन करें, हमें सकारात्मक सोच के साथ देश के विकास में योगदान देना चाहिए। उन्होंने कहा कि उत्तराखंड वीर भूमि है, यहां के वीर सपूतों ने देश की रक्षा में प्राण न्यौछावर किए हैं।
मुख्यमंत्री ने दिल्ली की दामिनी की घटना का जिक्र करते हुए कहा कि इस घटना से सबक लेने की आवश्यकता है, जिस देश में नारी, बुजुर्गों व अध्यापकों का सम्मान नहीं, उसे सभ्य नहीं कहा जा सकता है, माता-पिता भी अपने बच्चों पर नज़र रखें और उन्हें संस्कारित करें। उन्होंने कहा कि सरकार ने एक वर्ष के कार्यकाल में अपने वायदे पूरे करने का प्रयास किया है।
इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने गढ़ीकैंट स्थित दुर्गा मल्ल पार्क में शहीद दुर्गा मल्ल की प्रतिमा का अनावरण किया व शहीद दुर्गा मल्ल के छोटे भाई प्रेम मल्ल को शाल भेंटकर सम्मानित भी किया। कार्यक्रम में कांग्रेस के प्रदेश उपाध्यक्ष सूर्यकांत धस्माना, विवेकानंद खंडूड़ी, विष्णु सांवत, सुखलाल आर्य, हरिसिंह गुरूंग, बब्बर गुरूंग, श्याम राणा व शिवलाल आर्य सहित अन्य लोग उपस्थित थे।