स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम
Saturday 14 January 2017 05:28:04 AM
नई दिल्ली। लेफ्टिनेंट जनरल सरत चंद ने उपसेना प्रमुख के रूप में कार्यभार संभालने के बाद अमर जवान ज्योति इंडिया गेट पर श्रद्धांजलि अर्पित की। सेना के पीआरओ कर्नल रोहन आनंद एसएम ने बताया कि उपसेना प्रमुख के रूप में कार्यभार संभालने से पहले जनरल ऑफिसर सरत चंद दक्षिण-पश्चिम कमांड की कमान संभाल रहे थे। जनरल ऑफिसर सरत चंद को गढ़वाल राइफल्स में जून 1979 में कमीशन किया गया था। सरत चंद अपने 38 वर्ष के करियर में कई चुनौतिपूर्ण जिम्मेदारियां संभाल चुके हैं। वह सक्रिय रूप से कमांड के हर स्तर पर नेतृत्व कर चुके हैं।
जनरल ऑफिसर सरत चंद लद्दाख के कारगिल सेक्टर में कंपनी की कमांड संभालने के अलावा श्रीलंका में आईपीकेएफ के हिस्से के तौर पर ऑपरेशन पवन में सक्रिय भूमिका निभा चुके हैं। ऑपरेशन राइनो और ऑपरेशन फालकॉन में उन्होंने बटालियन को कमांड किया। कई अहम नियुक्तियों में भी वह शामिल रहे हैं। जनरल ऑफिसर सोमालिया में संयुक्त राष्ट्र मिशन यूएनओएसओएम-II में भी अपनी सेवा दे चुके हैं। जनरल ऑफिसर सरत चंद जनरल ऑफिसर उप सेना प्रमुख के तौर पर सेना मुख्यालय में जनरल स्टाफ ब्रांच का नेतृत्व करेंगे और कर्तव्यों के निर्वहन में सेना प्रमुख की सहायता करेंगे।