स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम
Monday 13 February 2017 01:51:09 AM
नई दिल्ली। दिल्ली के जगप्रवेश अस्पताल के नेत्र चिकित्सक डॉ विकास ने लोगों को सलाह दी है कि वे स्वस्थ्य नेत्रों के प्रति जागरुक रहें और उनकी नियमित जांच कराते रहें। सामाजिक संस्था नई पीढ़ी नई सोच ने एच-4485 गली सितारा शाह कुतुबुद्दीन चौक अजमेरी गेट दिल्ली में आंखों की जांच का निःशुल्क कैंप लगाया था, जिसमें आंखों के स्पेशलिस्ट डॉ विकास एवं उनकी टीम ने आंखों की जांच की। डॉ विकास ने बताया कि आंखों में दर्द रहना आम बीमारी बनती जा रही है, यदि इसे समय पर दिखा लिया जाए तो यह तकलीफ दूर हो सकती है। उन्होंने कहा कि नेत्र का हर प्रकार से स्वस्थ्य रहना जरूरी है और उनका परीक्षण कराते रहने से नेत्र रोग का भय नहीं रहता। हिंदू-मुस्लिम एकता सेवा समिति की टीम का भी इसमें बराबर सहयोग रहा।
नेत्र चिकित्सक डॉ विकास ने बताया कि शिविर में 145 लोगों ने आंखों में तकलीफ की जांच कराई और दवाई ली। हिंदू-मुस्लिम एकता सेवा समिति के अध्यक्ष मेहरूद्दीन उस्मानी ने कहा कि यह समाज के लिए अच्छा कार्य है। संस्था के उपाध्यक्ष मोहम्मद रियाज़ ने कहा कि आम लोगों के लिए ऐसे शिविर बहुत उपयोगी होते हैं, जिनमें हर कोई इस अवसर का लाभ उठा सकता है। इस अवसर पर दोनों संस्थाओं के कई पदाधिकारी और सदस्यों ने नेत्र शिविर को उपयोगी और कामयाब बनाने में पूरा सहयोग दिया। गौरतलब है कि ये संस्थाएं सामाजिक कार्य में प्रमुखता से भाग लेती आ रही हैं। जांच शिविर का उद्घाटन संस्था के उपाध्यक्ष मोहम्मद रियाज़ और हिंदू-मुस्लिम एकता सेवा समिति के अध्यक्ष मेहरूद्दीन उस्मानी ने किया।