स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम
Sunday 19 February 2017 11:49:30 PM
रुड़की/ नई दिल्ली। दिल्ली के गायत्री साहित्य संस्थान ने अपने वार्षिक अधिवेशन में उत्तराखंड राज्य से दो विभूतियों को साहित्यिक साधना के लिए और एक विभूति को समाज सेवा के लिए सम्मानित किया है, जिनमे रुड़की के वरिष्ठ साहित्यकार डॉ योगेंद्रनाथ शर्मा अरुण को साहित्य शिरोमणि और साहित्यकार गोपाल नारसन को सहित्यश्री एवं हरिद्वार की सरिता अग्रवाल को समाजसेवा शिरोमणि उपाधि से अलंकृत किया गया है। गायत्री साहित्य संस्थान की संस्थापक डॉ हेमलता और महासचिव मिथिलेश, वरिष्ठ साहित्यकार अमृता प्रीतम, गीतकार डॉ अशोक मधुप ने सम्मान पत्र, स्मृति चिन्ह और शाल भेंट किया। इस अवसर पर सम्मानित विभूतियों के साहित्यिक योगदान का वर्णन करते हुए उनकी पुस्तकों की प्रशंसा की गई। डॉ योगेंद्रनाथ शर्मा, गोपाल नारसन, डॉ हेमलता, अमृता प्रीतम और अशोक मधुप आदि ने इस अवसर पर राजस्थानी फ़िल्म आपणे तो बेटी बचानी है के पोस्टर का विमोचन भी किया।