स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम
Thursday 23 March 2017 04:52:54 AM
नई दिल्ली। भारतीय विदेश मंत्रालय के तहत संयुक्तराष्ट्र शांति स्थापना केंद्र दिल्ली में सीनियर मिशन लीडर्स कोर्स चला रहा है। यह कोर्स 20 मार्च को शुरू हुआ था, जो 30 मार्च 2017 तक चलेगा। सीनियर मिशन लीडर्स कोर्स, संयुक्तराष्ट्र प्रणाली में सर्वोच्च मान्यता प्राप्त कोर्स है, जिसकी शुरूआत 2005 में हुई थी। इस कोर्स का उद्देश्य प्रभावी योजना के बारे में वरिष्ठ नेतृत्व की क्षमता को मजबूत बनाना और एकीकृत शांति सहायता परिचालनों को आयोजित करना है। यह शांति और सुरक्षा तथा संयुक्तराष्ट्र मिशनों में उनके सामने आ रही चुनौतियों से संबंधित विभिन्न मुद्दों पर बातचीत करने के लिए एक मंच उपलब्ध कराता है।
सीनियर मिशन लीडर्स कोर्स में उच्च पदों पर तैनात सैन्य अधिकारी ब्रिगेडियर और उससे ऊपर तथा उनके समतुल्य पुलिस और प्रशासन एवं देशों के राजदूतों सहित करीब 18 देशों के 25 प्रतिभागी भाग ले रहे हैं। इसमें 21 संयुक्तराष्ट्र अधिकारी, वरिष्ठ सलाहकार, सुविधा प्रदाता भी शामिल हैं। सीनियर मिशन लीडर्स कोर्स के उद्घाटन सत्र को लेफ्टिनेंट जनरल जेएस चीमा डीसीओएएस आईएस एंड टी ने संबोधित किया। इसके बाद शांति स्थापना परिचालन विभाग के निदेशक जैक क्रिस्टोफाइड्स ने अपना संबोधन दिया। विदेश मंत्रालय में सचिव रहीं प्रीति सरन कोर्स की मुख्य अतिथि थीं। उन्होंने भी सत्र में प्रतिभागियों को संबोधित किया।