स्वतंत्र आवाज़
word map

पाकिस्तान भारत का छोटा भाई-मुलायम

उत्तर प्रदेश में नौजवानों की संख्या सर्वाधिक-अखिलेश

तीर्थंकर विश्वविद्यालय मुरादाबाद का द्वितीय दीक्षांत समारोह

स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम

Thursday 21 February 2013 08:02:34 AM

akhilesh yadav and mulayam singh

मुरादाबाद। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने बुधवार को मुरादाबाद में तीर्थंकर विश्वविद्यालय के द्वितीय दीक्षांत समारोह में विद्यार्थियों को डिग्री व डिप्लोमा प्रदान करते हुए उन्हें स्वर्ण, रजत एवं कांस्य पदक से सम्मानित किया। तीर्थंकर विश्वविद्यालय की ओर से कुलाधिपति सुरेश जैन ने समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मुलायम सिंह यादव तथा नगर विकास मंत्री मोहम्मद आजम खां को डॉक्टर ऑफ लिटरेचर की मानद उपाधि से विभूषित किया। मुलायम सिंह यादव ने विश्वविद्यालय के नवनिर्मित नर्सिंग इंस्टीट्यूट का उद्घाटन भी किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता मोहम्मद आजम खां ने की।
इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने सभी विद्यार्थियों के लिए आज का दिन ऐतिहासिक बताया, क्योंकि इस दिन उन्हें अपनी मेहनत का परिणाम डिग्री के रूप में प्राप्त हुआ है। उन्होंने कहा कि भारत में डॉक्टर्स, इंजीनियर्स और पैरामेडिकल स्टाफ की अत्यंत आवश्यकता है। इस विश्वविद्यालय से शिक्षा प्राप्त विद्यार्थी अब पूरे भारत वर्ष में अपनी मेहनत एवं ज्ञान का उजाला करेंगे और समाज को नई रोशनी देंगे। उन्होंने कहा कि दुनिया के तमाम देश चाहते हैं कि भारत उनके देशों में निवेश करे और भारत भी चाहता है कि विदेशी हमारे देश में निवेश करें, यहां खुशहाली आए और प्रदेश व देश तरक्की के रास्ते पर आगे बढ़े। उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश में नौजवानों की संख्या सर्वाधिक है, यदि नौजवानों की शिक्षा, ऊर्जा और रोज़गार में सामंजस्य हो जाए तो प्रदेश और देश दोनों ही तेजी से आगे बढ़ेंगे।
मुख्यमंत्री ने कहा कि इंफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी, औद्योगिक विकास एवं बेहतर रोज़गार की दिशा में प्रदेश सरकार अनेक फैसले ले रही है। दुनिया की निगाहें भारत की ओर हैं और हम सबको मिलकर शिक्षा की बुनियादी जरूरतों को पूरा करते हुए मार्ग प्रशस्त करना है। उन्होंने कहा कि सरकार तो शिक्षा के क्षेत्र में व्यवस्थाएं कर रही है, किंतु निजी क्षेत्र भी शिक्षा के लिए अच्छा योगदान कर रहा है। उन्होंने विद्यार्थियों के उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए उन्हें बधाई दी।
समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मुलायम सिंह यादव ने कहा कि दुनिया के महत्वपूर्ण विश्वविद्यालयों की सूची जब जारी हुई, तब उसमें हिंदुस्तान का कोई भी विश्वविद्यालय शामिल नहीं था। उनकी इच्छा है कि उस सूची में तीर्थंकर विश्वविद्यालय और मौलाना मोहम्मद अली जौहर विश्वविद्यालयों के नाम जरूर शामिल हों और यह तभी होगा जब शिक्षा में गुणवत्ता और शिक्षकों में शिक्षा के प्रति लगन और समर्पण का भाव होगा। उन्होंने कहा कि वही देश आगे बढ़ते हैं, जिनकी जनता शिक्षित और स्वस्थ्य होती है। उन्होंने कहा कि संकल्प लें कि संपूर्ण शिक्षित होकर हम आगे बढ़ेंगे और सामाजिक बुराइयों को समाप्त करेंगे। उन्होंने अभिभावकों से यह भी कहा कि जब वे अपने बेटों की शिक्षा की व्यवस्था करें तो अपनी बेटियों को भी अच्छी तालीम दिलाएं, गांव हो या शहर शिक्षा बेहद जरूरी है, क्योंकि यही उन्नति और भविष्य की खुशहाली के रास्ते खोलती है। मुलायम सिंह यादव ने इस मौके पर कुछ और भी बातें कहीं जिनमें उन्होंने पाकिस्ताप को अपना छोटा भाई बताया।
अपने संबोधन में नगर विकास मंत्री मोहम्मद आजम खां ने कहा कि पढ़ा-लिखा व्यक्ति पत्थरों से मोती पैदा कर सकता है और शिक्षा की रोशनी से समाज को रास्ता दिखा सकता है। उन्होंने कहा कि सूबे के युवा मुख्यमंत्री अखिलेश यादव और मुलायम सिंह यादव ने प्रदेश की तरक्की के लिए नई इबारत लिखी है और जल्दी ही प्रदेश में शिक्षा का वातावरण अच्छा बनेगा और तालीम प्राप्त कर हमारे विद्यार्थी पूरे भारत वर्ष में अपना योगदान देंगे।
कुलाधिपति सुरेश जैन ने कहा कि यह युनिवर्सिटी पूरे राष्ट्र और प्रदेश को समर्पित है। उन्होंने अतिथियों के प्रति आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर परिवहन राज्यमंत्री महबूब अली, स्टांप एवं न्यायालय शुल्क राज्यमंत्री मनोज पारस, विधायक, जनप्रतिनिधि, पार्टी पदाधिकारी, शिक्षक और छात्र मौजूद थे।

हिन्दी या अंग्रेजी [भाषा बदलने के लिए प्रेस F12]