स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम
Friday 22 February 2013 07:33:18 AM
लखनऊ। इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय के अकादमिक पाठ्यक्रम एमबीए एवं पोस्ट ग्रेजुएट डिप्लोमा इन क्लीनिकल कार्डियोलॉजी की प्रवेश परीक्षा 24 फरवरी 2013 को आयोजित की जाएगी। प्रबंधन पाठ्यक्रमों में प्रवेश हेतु 33वीं ओपेनमैट परीक्षा सुबह दस बजे से एक बजे तक आयोजित की जाएगी एवं क्लीनिकल कार्डियोलॉजी प्रवेश हेतु परीक्षा दस बजे से बारह बजे तक होगी।
इग्नू की क्षेत्रीय निदेशक डॉ मनोरमा सिंह ने बताया कि दोनों कार्यक्रम बहुत ही लोकप्रिय पाठ्यक्रम हैं। ओपेनमैट परीक्षा के माध्यम से अभ्यर्थी प्रबंधन कार्यक्रम जैसे डिप्लोमा, पोस्ट ग्रेजुएट डिप्लोमा तथा एमबीए पाठ्यक्रम में प्रवेश ले सकते हैं। इग्नू से संचालित पोस्ट ग्रेजुएट डिप्लोमा इन क्लीनिकल कार्डियोलॉजी में भी एमबीबीएस डॉक्टर्स की रूचि बढ़ी, क्योंकि यह कार्यक्रम सामान्य हृदय रोगों का उपचार करने के लिए चिकित्सकों की कौशल दक्षता बढ़ाते हैं।
इग्नू की प्रवेश परीक्षा लखनऊ, कानपुर, बरेली एवं इलाहाबाद में आयोजित की जाएंगी। लखनऊ में ये परीक्षाएं लखनऊ क्रिश्चियन कॉलेज में आयोजित की जाएंगी। डॉ मनोरमा सिंह ने यह भी बताया कि प्रवेश परीक्षा में बहुविकल्पीय प्रश्न पूछे जाएंगे, जिनका उत्तर छात्रों को ओएमआर शीट में एचबी पेंसिल से भरना होगा। सभी पात्र अभ्यर्थियों को परीक्षा प्रवेश पत्र डाक से भेज दिया गया है एवं प्रवेश पत्र इग्नू की वेबसाइट www.ignou.ac.in से भी डाउनलोड किया जा सकता है।
क्षेत्रीय निदेशक ने यह भी बताया कि शनिवार को क्षेत्रीय केंद्र ने एक विशेष हेल्प डेस्क बनाई है, जिसमें अभ्यर्थियों की प्रवेश पत्र संबंधित समस्याओं का निवारण किया जाएगा। सभी अभ्यर्थियों को प्रवेश परीक्षाओं के लिए शुभकामनाएं देते हुए डॉ मनोरमा ने अभ्यर्थियों से आधे घंटे पूर्व अपने परीक्षा केंद्र पर पहुंचने के लिए कहा है एवं मोबाईल या अन्य उपकरण परीक्षा केंद्र पर न लाने की सलाह दी है।