स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम
Tuesday 23 January 2018 05:06:24 AM
नई दिल्ली। रक्षामंत्री निर्मला सीतारमण ने एनसीसी गणतंत्र दिवस शिविर 2018 का दौरा किया, जिसमें उन्होंने एनसीसी कैडेटों को उनके अनुकरणीय प्रदर्शन और कर्तव्यनिष्ठा के लिए दिल्ली कैंट स्थित करिअप्पा परेड मैदान में एक शानदार अलंकरण समारोह में रक्षामंत्री पदक और प्रशस्ति पत्रों से सम्मानित किया। रक्षामंत्री ने स्वच्छता अभियान में अभूतपूर्व कार्य के लिए एनसीसी की सराहना की। उन्होंने विविध गतिविधियों के जरिए राष्ट्रीय एकता और राष्ट्र निर्माण में अमूल्य योगदान के लिए एनसीसी सदस्यों की प्रशंसा की। रक्षामंत्री ने कहा कि स्वतंत्र भारत के युवा बेहद भाग्यशाली हैं कि इस तरह की संस्था उनके देश में मौजूद है, जो उनके व्यक्तित्व के विकास के लिए विशाल मात्रा में संसाधनों को लगाती है।
रक्षामंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा कि एनसीसी देश के युवाओं में नेतृत्व क्षमता, राष्ट्रभक्ति, स्वार्थरहित सेवा, अनुशासन, कठोर परिश्रम और व्यक्तित्व का विकास करने वाले अन्य गुण एवं संस्कार विकसित और संवर्धित करती है। उन्होंने कहा कि देश के युवाओं के समग्र विकास के जरिए एनसीसी देश की एक जरूरी सेवा कर रही है, क्योंकि पूरे विश्व में भारत के पास ही सबसे बड़ी और सबसे युवा जनसंख्या है। सेना की तीनों शाखाओं थलसेना, नौसेना और वायुसेना से जुड़े एनसीसी कैडेटों के एक शानदार दस्ते ने रक्षामंत्री को एक प्रभावशाली सलामी दी। ज्ञातव्य है कि वर्ष 1989 में रक्षामंत्री पदक आरंभ किया गया था और तबसे यह सबसे सुयोग्य कैडेट को सर्वोत्कृष्ट श्रेणी के शौर्य और अप्रतिम सेवाओं के लिए प्रतिवर्ष दिया जाता है। इस वर्ष का रक्षामंत्री पदक उत्तर प्रदेश निदेशालय की कैडेट प्रिया को प्रदान किया गया और रक्षामंत्री प्रशस्ति पत्र राजस्थान निदेशालय के सीडब्ल्यूओ भुवनेश राठौर, आंध्र प्रदेश और तेलंगाना निदेशालय की कैप्टन अरुंधति जे पटेल, पश्चिम बंगाल और सिक्किम निदेशालय के कैडेट सौमरजित घोष को प्रदान किए गए।
निर्मला सीतारमण ने कहा कि मैं इन अद्भुत सफलताओं के लिए एनसीसी कैडेटों की सराहना करती हूं, ये सफलताएं निसंदेह बड़ी संख्या में युवाओं और उत्साही छात्रों को एनसीसी में शामिल होने के लिए प्रोत्साहित करेंगी तथा ये युवा विजेता आने वाले समय में देश की प्रतिष्ठा को बढ़ाएंगे। रक्षामंत्री ने एनसीसी के सभी 17 निदेशालयों के कैडेटों के सुव्यवस्थितढंग से तैयार झंडा क्षेत्र का भी निरीक्षण किया, जिसमें सामाजिक जागरुकता बढ़ाने वाले कई विषयों को दर्शाया गया था। कैडेटों ने रक्षामंत्री को अपने-अपने माडलों के बारे में संक्षेप में जानकारी दी। रक्षामंत्री ने 'हॉल ऑफ फेम' का भी दौरा किया, जोकि एनसीसी की अपनी समृद्ध सांस्कृतिक धरोहर है, जिसमें पूर्व छात्रों की तस्वीरें, मॉडल और अन्य उपलब्धियां दर्शाई जाती हैं। उन्होंने एनसीसी सभागार में एनसीसी के प्रतिभाशाली कैडेटों के भव्य सांस्कृतिक समारोह का प्रदर्शन भी देखा। इस अवसर पर एनसीसी के महानिदेशक लेफ्टिनेंट जनरल बीएस सहरावत उपस्थित थे।