स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम
Tuesday 30 January 2018 02:12:24 AM
नई दिल्ली। भारतीय अंतर्राष्ट्रीय लोकतंत्र और चुनाव प्रबंधन संस्थान यानी आईआईआईडीईएम ने चुनाव प्रबंधन संस्थाओं और अंतर्राष्ट्रीय संगठनों के प्रतिनिधियों के लिए अपने अत्याधुनिक द्वारका परिसर में विशेष दौरे का आयोजन किया, जिसमें ऑस्ट्रेलिया, भूटान, गिनी, माल्डोवा, जांबिया और अंतर्राष्ट्रीय आईडीईए तथा आईएफईएस के प्रतिनिधि शामिल हुए और आईआईआईडीईएम की विभिन्न सुविधाओं के बारे में जानकारी प्राप्त की। भारत के उप चुनाव आयुक्त सुदीप जैन ने प्रतिनिधिमंडल को नए आईआईआईडीईएम परिसर के बारे में जानकारी देते हुए कहा कि परिसर के संस्थागत खंड में 1000 लोगों को 12 समूह में एक साथ प्रशिक्षण देने की क्षमता है, यहां 450 व्यक्तियों की क्षमता वाला प्रेक्षागृह भवन और 100 कक्ष की क्षमता वाला छात्रावास भवन भी है।
भारत के उप चुनाव आयुक्त सुदीप जैन ने आईआईआईडीईएम के दृष्टिकोण, लक्ष्य और विभिन्न गतिविधियों के बारे में बताया। उन्होंने प्रतिनिधिमंडल एवं ईएमबी अधिकारियों से आईआईआईडीईएम के नए परिसर में क्षमता निर्माण गतिविधियों में भागीदारीकर दुनियाभर में भारत की श्रेष्ठ और प्रबंधयुक्त चुनावों के लिए सुविधाओं का लाभ उठाने के लिए भी कहा। प्रतिनिधिमंडल ने हरित और स्वच्छ वातावरण को प्रोत्साहित करने के लिए परिसर में पौधा रोपण भी किया। गौरतलब है कि भारत में चुनाव लोकतंत्र का आधार स्तंभ माना जाता है, आजादी के बाद से ही भारत में चुनावों ने एक लंबा रास्ता तय किया है।