स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम
Monday 5 February 2018 01:46:47 AM
लखनऊ। उत्तर प्रदेश आईएएस एसोसिएशन ने सीएसआई में सेवानिवृत्त आईएएस अधिकारियों के लिए एक भव्य विदाई कार्यक्रम का आयोजन किया, जिसमें सेवानिवृत्त आईएएस अधिकारी सदाकांत, पीके मोहंती, मदनपाल, शम्भूनाथ और जेपी त्रिवेदी को बधाई और शुभकामनाएं दी गईं। विदाई कार्यक्रम में उत्तर प्रदेश सरकार में मुख्य सचिव राजीव कुमार और राजस्व परिषद के अध्यक्ष प्रवीर कुमार मुख्य अतिथि के रूपमें शामिल हुए। उन्होंने सेवानिवृत्त आईएएस अधिकारियों को भविष्य की शुभकामनाएं देते हुए उनसे जुड़े संस्मरण सुनाए।
मुख्य सचिव राजीव कुमार ने कहा कि इन सभी से हम सबको समय-समय पर सुझाव एवं मार्गदर्शन मिलता रहा है और इनकी सेवाओं को हमेशा याद रखा जाएगा। उन्होंने कहा कि आईएएस अधिकारी प्रशासनिक व्यवस्था की रीढ़ होते हैं, उनकी कानून व्यवस्था और विकास के कार्यक्रमों के क्रियांवयन में भूमिका महत्वपूर्ण मानी जाती है। उन्होंने कहा कि शासन की नीतियों और कार्यक्रमों का क्रियांवयन जनहित में हो, इसके लिए जरूरी है कि अधिकारी तमाम विषयों और मुद्दों से भली-भांति परिचित हों और अधिकारिक पारदर्शिता एवं समयबद्धता सुनिश्चित कर उसका पालन करें।
राजीव कुमार ने कहा कि अधिकारियों को अपने दायित्वों का भली प्रकार निर्वहन करने के लिए परिश्रमी और तेजी से फैसले लेने में सक्षम होना चाहिए, साथ ही उन्हें मामलों का निस्तारण पारदर्शी एवं समयबद्ध ढंग से करना चाहिए। उन्होंने अपने कार्यकाल के दौरान के संस्मरणों को अधिकारियों के साथ साझा किया और उनसे उल्लेखनीय प्रकरणों की चर्चा भी की। कार्यक्रम में सेवानिवृत्त आईएएस अधिकारियों को स्मृति चिन्ह भेंट किया गया। इस अवसर पर अनूप चंद्र पांडेय, आलोक कुमार, चंचल तिवारी, संजीव मित्तल, संजय अग्रवाल, पार्थ सारथी सेन शर्मा, अतुल बगाई, पंकज कुमार, भुवनेश कुमार, मुकेश मेश्राम, अमित गुप्ता, लीना जौहरी, निवेदिता शुक्ला वर्मा, अनुज कुमार झा और गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।