स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम
Sunday 4 March 2018 09:49:39 AM
मंगलौर (सहारनपुर)। अदब कमेटी मंगलौर की ओर से ऑल इंडिया मुशायरे का आयोजन हुआ, जिसकी अध्यक्षता अदब कमेटी के सदर शरीफ अहमद ने की और नौजवान शायर हसन काशफी ने निजामत की। मौलाना रईस अहमद अर्शी कलियरी और बसपा नेता चौधरी जुल्फिकार अंसारी ने मुशायरे की शमा रोशन की। नात-ए-पाक से मुशायरा शुरू हुआ। शेर-ओ-सुख़न के संयोजन के साथ अर्शी कलियरी ने अहले कमेटी को उर्दू की महफ़िल सजाने पर बधाई देते हुए कहा कि उर्दू बोलने वालों, उर्दू से प्यार और हमदर्दी रखने वालों को चाहिए कि वे उर्दू लिखना-पढ़ना भी सीखें, ताकि उर्दू की चाशनी और इसका स्वाद बखूबी महसूस कर सकें।
मुशायरे के अतिथि शायरों में नईम अख़्तर देवबंदी, तनवीर अजमल देवबंदी, साहिल माधोपुर, जिगर धानवी, क़य्यूम बिस्मिल, चाँददेवबंदी, अफ़रोज़ टांडवी, असजद राणा, मंसूर राणा, अफ़जल झिनझानवी, क़ाशिफ़ गुल और नाज़िया सहरी ने अपनी लाजवाब शायरी से श्रोताओं को लुभाया। मेज़बान शायरों में आफताब अज़हर सिद्दीकी, मंसूर मंगलौरी, अबरार मंगलौरी, डाक्टर सलीम फ़ारूक़ी, डॉक्टर सोहराब सिद्दीकी, अरशद फारूक़ी, ज़िया मंगलौरी, कमर मंगलौरी, नियाज़ झटपट, डॉक्टर राज सिंह राज, रिज़वान हसरत, शान मंगलौरी आदि के नाम उल्लेखनीय हैं।
मुशायरा ख़ूबसूरती के साथ और देर रात तक चला। मुशायरा के अंत में अदब कमेटी के जिम्मेदार बाबू एहसान अंसारी, हाजी इकबाल और संयोजक उमेर समर मंगलौरी आदि ने मेहमानों का धन्यवाद किया। मुशायरे को सफल बनाने में अदब कमेटी मंगलौर के सदस्य मोहम्मद रिज़वान, मोहम्मद इंतजार, मोहम्मद अफजल, मोहम्मद अनस, मोहम्मद दाऊद, मोहम्मद आरिफ, मोहम्मद मुनीर, मोहम्मद इंतखाब, मोहम्मद शहजाद, मोहम्मद जावेद अंसारी आदि का उल्लेखनीय सहयोग रहा।