स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम
Monday 5 March 2018 02:05:15 AM
लखनऊ। लायंस क्लब डिस्ट्रिक्ट तीन सौ बीस वन बी के सम्मेलन में एके सिंह को डिस्ट्रिक्ट गवर्नर और कमल शेखर को वाइस गवर्नर द्वितीय चुना गया। लखनऊ सहित तेरह जनपदों को लायंस क्लब ने अपने संगठन में एक डिस्ट्रिक्ट माना है। निर्वाचित होने के बाद एके सिंह और कमल शेखर ने कहा कि लायंस की नई टीम सेवा कार्यों को सर्वोच्च प्राथमिकता देगी और लोकसेवा के लिए ज्यादा से ज्यादा मेहनत की जाएगी। एके सिंह ने कहा कि लायंस समाज में लगातार वंचितों और निराश्रितों के लिए काम करते हैं। उन्होंने बताया कि लायंस क्लब जाड़ों में कंबल वितरण, असहायों की मदद के साथ मोतियाबिंद के आपरेशन, ग़रीब बच्चों को किताबों का वितरण, जरूरतमंदों की विभिन्न प्रकार की सहयता करता आ रहा है।
लायन एके सिंह ने कहा कि स्वच्छता अभियानहो या रक्तदान शिविर, अनेक कार्यक्रमों में लायंस क्लब सदा अग्रसर रहा है। उन्होंने कहा कि जितने भी डिस्ट्रिक में पदाधिकारी बने हैं, वह अपने-अपने क्षेत्रों में काम की प्रतिस्पर्धा करेंगे। उन्होंने आह्वान किया कि वे सामाजिक कार्यों और ग़रीबों की मदद के लिए सदैव आगे आएं। कमल शेखर ने कहा कि समाज में लायंस के सेवाकार्य सबसे आगे हैं। उन्होंने कहा कि लायंस क्लब सदैव समाज के ग़रीब और असहायों की मदद करने में बढ़कर हिस्सा लेता है। इस अवसर पर राकेश अग्रवाल, गुरुनाम सिंह, संतोष पांडेय, अनुपम बंसल, डॉ दिलीप अग्निहोत्री, आरसी मिश्रा, राकेश कुमार श्रीवास्तव, नरेश चंद्र, योगेश दीक्षित और बड़ी संख्या में लायंस मौजूद थे।