स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम
Saturday 10 March 2018 01:57:28 PM
मुंबई। पेंशन निधि विनियामक और विकास प्राधिकरण यानी पीएफआरडीए ने कंपनियों के बीच एनपीएस को बढ़ावा देने के प्रयास के तहत देश के विभिन्न स्थानों पर एनपीएस कार्यशालाएं शुरू की हैं। पीएफआरडीए ने फिक्की की महाराष्ट्र राज्यपरिषद के साथ मिलकर मुंबई में एक कॉरपोरेट सम्मेलन का आयोजन किया। फिक्की महाराष्ट्र राज्यपरिषद के अध्यक्ष और सेंट्रम ग्रुप के कार्यकारी अध्यक्ष जसपाल बिंद्रा ने देशभर में ऐसी बैठकें करने और एनपीएस के बारे में जागरुकता पैदा करने के लिए पीएफआरडीए के प्रयासों की सराहना की है। उन्होंने कहा है कि कंपनियों के लिए यह एक प्रभावी मंच हो सकता है, जिसके जरिए कंपनियां अपने कर्मचारियों को पेंशन प्रदानकर वृद्धावस्था में उनकी आय संबंधी सुरक्षा सुनिश्चित कर सकती हैं।
पीएफआरडीए के कार्यकारी निदेशक एजी दास ने वृद्धावस्था आय सुरक्षा के लिए एनपीएस की रूपरेखा की जानकारी देते हुए बताया कि देश के बदलते परिवेश में पेंशन एक ऐसा महत्वपूर्ण कारक है, जिसके बारे में सभी को सोचना चाहिए। उन्होंने कहा कि सरकार की संवर्धित राष्ट्रीय पेंशन योजना समाज के प्रत्येक वर्ग को सेवानिवृत्ति के लिए बचत करने का मंच प्रदान करती है। उन्होंने उपस्थित जनसमूह से आग्रह किया कि वे न केवल कर लाभ के लिए एनपीएस के बारे में सोचें, बल्कि उसे एक ऐसा उत्पाद समझें, जो बाज़ार से जुड़ा मुनाफा दिला सकता है और वृद्धावस्था में उनकी नियमित आमदनी करवा सकता है। इंदिरा गांधी विकास अनुसंधान संस्थान के प्रोफेसर डॉ सूसन थॉमस ने सेवानिवृत्ति की बचत के रूपमें एनपीएस की शुरुआती भूमिका, वर्तमान छूट और एनपीएस को ग्राहकों के बीच अधिक स्वीकार्य बनाने के लिए नीतिगत मुद्दों को सुलझाने की आवश्यकता और देशभर में इसका कवरेज बढ़ाने के बारे में जानकारी दी।
सीआरए-एनएसडीएल की एवीपी कमलम वेंकटेशन ने एनपीएस के अंतर्गत कंपनियों और उसके कर्मचारियों के पंजीकरण के प्रवाह के बारे में प्रस्तुति दी। कार्यशाला में करीब 140 कंपनियों के 220 से अधिक प्रतिनिधियों ने हिस्सा लिया। मुंबई के पीओपी, पेंशन कोष और केंद्रीय रिकॉर्ड किपिंग एजेंसी भी सम्मेलन में मौजूद थी। पीएफआरडीए के अधिकारियों ने एनपीएस में शामिल होने, कर फायदों, पीओपी विवरण, समयसीमा, एनपीएस में सेवानिवृत्ति कोष के हस्तांतरण, वार्षिकवेतन आदि के संबंध में पूछे गए सवालों के जवाब दिए। एनपीएस प्राइवेट क्षेत्र के अंतर्गत 6 मार्च 2018 तक 13.16 लाख से अधिक ग्राहक पंजीकृत किए जा चुके हैं।
प्रोफेसर डॉ सूसन थॉमस ने वृद्धावस्था में आय सुरक्षा की आवश्यकता पर बल दिया और कहा कि चिकित्सा क्षेत्र की प्रगति के कारण लोगों की आयु बढ़ रही है और उन्हें सेवानिवृत्ति के बाद सम्मानजनक जीवन जीने की तैयारी कर लेनी चाहिए। रिलायंस इंडस्ट्रीज के वरिष्ठ महाप्रबंधक धनराज अंचन ने संगठन में एनपीएस करने की आवश्यकता और उसके फायदों की जानकारी दी। उन्होंने एनपीएस के अंतर्गत कंपनियों और कर्मचारियों को होने वाले फायदों की संक्षिप्त में जानकारी दी। महाप्रबंधक मोनो एमजी फुकन ने एनपीएस के बारे में विस्तृत प्रस्तुति दी और इसकी विशेषताएं, लाभ तथा इसमें शामिल होने के बारे में कर्मचारियों और नियोक्ता को जानकारी दी।